JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

Join Us On

JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर आवश्यक सूचना JSSC ने जारी की है।

झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत आवश्यक सूचना संख्या-40, दिनांक-19.06.2024 से संबंधित अभ्यर्थियों के पत्र 01, 02 एवं 03 की परीक्षा तथा आवश्यक सूचना संख्या-41, दिनांक 19.06.2024 एवं 43 दिनांक-20.06.2024 अन्तर्गत इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के अभ्यर्थियों के पत्र 02 एवं 03 की परीक्षा दिनांक-11.07.2024 को राँची, बोकारो, धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

वहीं झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) पद अन्तर्गत पत्र 02, पत्र 03 एवं 04 की परीक्षा दिनांक 12.07. 2024 से आयोजित की जाऐगी। प्रत्येक पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा।

परीक्षा अन्तर्गत प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड ) दिनांक 07.07.2024 से आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।

बड़ी खबर : झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति

Slide Up
x

Leave a Comment