मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि अब 23 – 24 दिसम्बर को नहीं इस दिन इनके खाते में आएगा रु 2500
राँची : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि 23 – 24 दिसम्बर को नहीं बल्कि दिसम्बर के अंतिम सफ्ताह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं हस्तांतरण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई, बैठक में राज्य भर के डीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों से बसों के जरिए लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। राज्य के सभी 24 जिलों से तीन लाख से अधिक लाभुकों को कार्यक्रम में लाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम स्थल तक लाभुको को लाने की व्यवस्था करने का निर्देश सभी जिलों के उपायुक्तों को दी गई है। महिला लाभुकों को प्रखण्ड से लाने हेतु इंचार्ज जेएसएलपीएस दीदी होंगी। जेएसएलपीएस के एक सीनियर अधिकारी जिलों से भी समन्वय बनाएंगे।
समन्वय के लिए सभी जिलों के डीडीसी DDC या एडीएम स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनसे अपने अपने जिलों से लाए जाने वाले लाभुक और बसों की सूची को रांची जिला प्रशासन को जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है।
कब होगा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का हस्तांतरण
आगामी 28 दिसम्बर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का हस्तांतरण को लेकर रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें सभी जिलों से लाभुकों को आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ लाभुकों को सांकेतिक रूप से प्रति लाभुक 2500 रुपए सौंपेंगे। उसके बाद इसी दिन राज्यभर के महिला लाभुक के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि का हस्तांतरण करेंगे। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव से पहले पिछले चार दिसंबर को भी इसी ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित कर राज्य की सात लाख से अधिक लाभुकों के खाते में एक-एक हजार रुपए हस्तांतरण की थी।
दिसम्बर से हर लाभुकों को मिलेंगे 2500 रु
दिसम्बर माह से राज्य सरकार हर लाभुकों को प्रति माह 2500 रु उनके खाते में हस्तांतरित करेगी। मंईयां योजना के तहत अब तक राज्यभर के 55.25 लाख महिला लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। जिसमें सबसे सबसे अधिक लाभुक सिर्फ रांची जिले के हैं।
बड़ी खबर : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का प्रोग्राम शेड्यूल जारी, 11 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
झारखंड में यहां होने जा रही है बम्फर भर्तियां,योग्यता के अनुसार करें अप्लाई