झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति

Join Us On

झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति

झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति

झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। यह भर्ती कैम्प की सूचना श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय, लोहरदगा के द्वारा जारी की गई है। जिला नियोजनालय, लोहरदगा परिसर में भर्ती कैम्प का आयोजन होगा।

जिसमें निम्नांकित निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने उपस्थित रहने की सहमति जताई है:

Name of the Employer & Address

Team Plus HR Services Pvt. Ltd., Faridabad (Haryana), Surya Industries,OCL Daily
Market,Rajgangpur, Sundargarh,Odisha-770017., Raxa Security Services Ltd. Andhra Pradesh 515601, SIS Limited, Belchampa Garhwa (Jharkhand)

सिक्युरिटी गार्ड सहित विभिन्न पदों में निकली भर्ती

Name of post : no of vacancy
Machine Operator : 50
Quality Analyst: 50
Assembly Line Operator : 50
Supervisor- Trainee : 6
Fitter Trainee : 01
Stack Operator Trainee : 02
Hydraulic Fitter : 2
Supervisor/PLC Operator- Trainee : 3
House Keeping : 10
Supervisor/PLC Operator- Trainee : 3
Supervisor- Trainee : 9
Loco Operator : 2
Loader/Packer : 80
Security Guard : 200
Security Guard : 200
Security Supervisor : 50
Cash Custodian : 50
Graduate Trainee Officer : 100

Total : 868

सैलरी : 17 – 28 हजार तक

उम्र : 18 – 35 वर्ष।

IAF : भारतीय वायु सेना में 12 वीं पास के लिए निकली नौकरी, 8 जुलाई से भरें आवेदन   

इन संस्थानों से डिग्री लेनेवाले पारा शिक्षक के लिए बुरी खबर, जा सकती है नौकरी

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथया http://www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त मर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति तथा अपना बायोडाटा 02 (दो) कॉपी फोटो 4 के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो।

साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से होगी। जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उनको पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। नियोजक निजी क्षेत्र के है अतः साक्षात्कार, रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए वे उत्तरदायी है।

पूरी डिटेल को नीचे देखें

झारखंड के लोहरदगा

बड़ी खबर : JSSC Vacancy : 510 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Slide Up
x

Leave a Comment