JSSC CGL 2023 के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी,परीक्षाफल प्रकाशन पर रोक
विरोध के बीच JSSC कार्यालय में JSSC CGL 2023 के शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य शुक्रवार को पूर्ण हो गई। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पूर्ण हुई। JSSC CGL 2023 में 2231 अभ्यर्थी शार्टलिस्टेड किए गए जिसमें 2188 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच हुई और 43 अभ्यर्थीयो के अनुपस्थित रहने के कारण जांच नहीं हुआ। शुक्रवार को प्रमाण पत्रों के जांच का अंतिम दिन था जिसमें 471 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जांच के लिए बुलाया गया था इसमें 462 अभ्यर्थी आयोग कार्यालय प्रमाण पत्रों के जांच के लिए पहुंचे।
JSSC के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को प्रमाण पत्रों की जांच का कार्यक्रम संपन्न हो गया। पर आयोग अभी परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं कर सकेगा। ज्ञात हो कि हाइकोर्ट ने बीते 17 दिसम्बर को प्रकाश कुमार और अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान JSSC CGL परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। यह सुनवाई चीफ जस्टीस एमएस रामाचंद्र राव और जस्टीस दीपक रोशन की बेंच ने की थी। अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।
याचिकाकर्ताओं ने याचिका दाखिल करते हुए कोर्ट को बताया कि बीते 21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली हुई है। जिसपर छात्रों ने परीक्षा को रद्द कर इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सभी तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। अदालत ने कहा कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता तब तक रिजल्ट जारी न किया जाए।
बड़ी खबर : झारखंड में यहां होने जा रही है बम्फर भर्तियां,योग्यता के अनुसार करें अप्लाई