JAC मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, 9 जुलाई से शुरू होगा परीक्षा , इस दिन डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
JAC मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।
परीक्षा प्रारम्भ 9 जुलाई से होगा। पहले दिन मैट्रिक का प्रथम पाली में हिंदी A/ B , दूसरी पाली में उर्दू विषय का परीक्षा होगा।
दूसरे दिन 10 जुलाई को प्रथम पाली में संस्कृत , दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय का परीक्षा होगा।
तीसरे दिन 11 जुलाई को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान, दूसरी पाली में फारसी/ उरांव/कुरमाली/खोरठा/ बंगाली/ अन्य स्थानीय भाषा विषय का परीक्षा होगा।
चौथे दिन 12 जुलाई को प्रथम पाली में वाणिज्य/गृह विज्ञान / IIT & Vocational Subject , दूसरी पाली में विज्ञान विषय का परीक्षा होगा।
पांचवे दिन 13 जुलाई को प्रथम पाली में गणित , दूसरी पाली में संगीत विषय का परीक्षा होगा।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा से सम्बंधित अन्य निर्देश
(1) प्रवेश पत्र को दिनांक 02.07.2024 से परिषद् के वेबसाइट http://www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। विद्यालय प्रधान प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थी को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। रौलशीट एवं परीक्षा संबंधित अन्य प्रपत्रों का वितरण दिनांक 06.07.2024 से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से किया जायेगा। विद्यालय प्रधानों एवं केन्द्राधीक्षकों से अनुरोध है कि वे स्वयं अथवा अधिकृत दूत के द्वारा उक्त सामग्री प्राप्त कर लेंगे।
(2) माध्यमिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18.07.2024 से 22.07.2024 तक संबंधित विद्यालय के द्वारा ली जाएगी। विद्यालय प्रधानों से अनुरोध है कि प्रायोगिक परीक्षा हेतु उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था संबंधित विद्यालय स्वयं करेंगे। सम्पूरक / समुन्नत माध्यमिक परीक्षा, 2024 के लिए प्रायोगिक एवं आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों का संधारण विद्यालय परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से दिनांक 19.07.2024 से 23.07.2024 तक ऑनलाइन करेंगे। संधारित किए गए Consolidated list की एक प्रति विद्यालय प्रधान अपने पास सुरक्षित रखेंगे एवं एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 25.07.2024 तक अवश्य जमा करेंगे।
(3) सम्पूरक/समुन्नत परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित हुए हों और प्रायोगिक /आंतरिक मूल्यांकन विषयों में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित हुए हों वैसे परीक्षार्थियों को ही प्रायोगिक / आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में छात्र/छात्रा द्वारा व्यावहारिक / आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों को Retain कर उनके सम्पूरक/समुन्नत परीक्षा, 2024 के अंक पत्रक में भर दिया जायेगा।
नोट:- डाक/कुरियर/ई-मेल या किसी अन्य माध्यम से द्वारा भेजा गया प्रायोगिक अंक पत्रक वगैरह स्वीकार नहीं किया
बड़ी खबर : झारखंड में 275 एएनएम की होगी नियुक्ति