SCHOOL TIME परिवर्तित : सरकारी स्कूलों में समय में बड़ा बदलाव, लेटर जारी, निजी स्कूलों पर भी शिकंजा
SCHOOL TIME परिवर्तित : सरकारी स्कूलों में समय में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। बतादें कि इससे पहले जारी पत्र में छुट्टी के समय स्पस्ट नही होने के कारण कहीं एक बजे छुट्टी किया जा रहा था तो कहीं 11.30 बजे। जिससे शिक्षकों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई थी।
इसे लेकर पुनः पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, राँची के आदेश ज्ञापांक-881 दिनांक-10.05.2024 द्वारा राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से ऊपर की कक्षाएं दिनांक-13.05.2024 के प्रभाव से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाने से सबंधित आदेश निर्गत किया गया है।
विभिन्न जिलों से विद्यालयों में कक्षा संचालन के समय में भिन्नता से संबंधित प्राप्त सूचना के आलोक में एतद् संबंधी पूर्व निर्गत आदेश में आंशिक संशोधन किया जाता है कि उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा-8 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक तथा कक्षा-9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक संचालित की जायेंगी। ग्रीष्मावकाश के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर सचालित होंगी।
निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
उक्त पर विभागीय सचिव महोदय का अनुमोदन प्राप्त है।
बड़ी खबर :झारखंड में यहां माओवादियों ने वोटर बहिष्कार का लगाया बैनर, वोटरों को भी रोकने का प्रयास
Slide Up