दुर्घटना में मृत महिला के मामले में नया मोड़,थाना प्रभारी का बड़ा खुलासा,पति को जेल और अन्य नामजद का तलाश जारी
चौपारण : बीते 26 अप्रैल 2024 को प्रखण्ड के महूदी में एक ट्रेलर के चपेट में आने से एक महिला के मौत का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद मृतक महिला रेखा देवी (30 वर्ष ) के पति दिनेश चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने टाइर जलाकर जीटी रोड को घण्टो अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस प्रशासन के लाख समझाने के बाबजूद एनएच 19 को अवरुद्ध किया गया था। जिससे जीटी रोड में लगभग 10 से 20 किमी तक दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क जाम हो गया था। इस दौरान कई यात्रियों के साथ हुड़दंगीय ने गाली गलौज , छीना झपटी और अभद्रता किया था। साथ ही जाम में फंसे वाहनों में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। हुड़दंगी यहीं नहीं रुके थे बल्कि पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए अंचल अधिकारी ,चौपारण को भी बंधक बनाकर रंगदारी स्वरूप पैसे का भी मांग किया था। अब इस मामले में नया मोड़ प्रकाश में आया है।
पति से तंग आकर पत्नी ट्रेलर के सामने थी कूदी
इधर सड़क दुर्घटना मामले में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला अपने पति दीपक चौधरी के लगातार टॉर्चर व मारपीट करने से तंग आकर ट्रेलर के आगे कूद गई थी। इस सम्बंध में महिला के भाई मालेश्वर कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय जुगल चौधरी ग्राम पन्दनी,थाना मयूरहण्ड के द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें ससुराल वालों पर महिला के साथ पूर्व से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया और घटना के दिन भी महिला के साथ मारपीट कर उसको जान देने के लिए उकसाने का आरोप है तब मृतक महिला के द्वारा सड़क पर कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
घायल महिला को नहीं ले जाया गया अस्पताल,विलम्ब होने से महिला की गई जान
थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेलर के चपेट में घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाए उसे तड़पता छोड़ कुछ अराजकतत्वों ने एनएच 19 को जाम कर दिया था औऱ घायल महिला को उठाने नहीं दिया। जिससे विलम्ब हो जाने के वजह से घायल महिला की जान चली गई।
हत्या के आरोपी पति को जेल,अन्य नामजद की तलाश जारी
इधर तड़पती महिला की हत्या और सड़क जाम जैसे कई संगीन अपराध में महिला के पति दिनेश चौधरी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दी है। वहीं अन्य नामजद अभियुक्त तारकनाथ पांडेय, मनोज केशरी,रामाधीन राणा,राजेश भगत,राजू राणा,सोनू सिंह, पंकज सिंह, चन्दनदेव भुइँया सभी ग्राम महूदी थाना चौपारण की तलाश पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि नामजद अभियुक्त के साथ अन्य 100 – 150 अज्ञात लोगों के द्वारा सच्चाई को जाने बिना पूर्व नियोजित योजना के तहत एनएच 19 को जाम व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाते हुए घायल महिला को इलाज हेतु नहीं ले जाने देने के वजह से मृत्यु सहित अन्य आरोप में नामजद सहित अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कोई भी आरोपी बक्शे नहीं जाएंगे।
बड़ी खबर : झारखंड में यहां माओवादियों ने वोटर बहिष्कार का लगाया बैनर, वोटरों को भी रोकने का प्रयास
Slide Up