शिक्षा मंत्री के ब्यवहार से टेट पास पारा शिक्षकों में नाराजगी

Join Us On

शिक्षा मंत्री के ब्यवहार से टेट पास पारा शिक्षकों में रोष

शिक्षा मंत्री

टेट पास पारा शिक्षकों का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज राँची में सीएम आवास घेराव कार्यक्रम था। घेराव कार्यक्रम में राज्यभर के 5 हज़ार से अधिक टेट पास पारा शिक्षक शामिल हुए। जिसके बाद टेट पास सहायक अध्यापक के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया। वार्ता में टेट सहायक अध्यापक अपने बातों को आग्रह पूर्वक रखने का पूरी कोशिश करते रहे। पर शिक्षा मंत्री यही कहते रहे कि बिना सूचना व जानकारी का आपलोगो द्वारा राँची में धरना दिया जा रहा है। इसलिए कुछ नहीं सुनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वेतनमान और समायोजन के मुद्दे पर किसी तरह का बात नहीं होगी। आप लोग सहायक आचार्य का परीक्षा दीजिए और क्वालीफाई कीजिए। इस सम्बंध में तीन तीन बार वार्ता होने के बाद मानदेय वृद्धि सहित कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी है।

 वार्ता के बाद पारा शिक्षकों को मंत्री की ओर से पुनः वार्ता के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। इसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। इधर वार्ता के दौरान मंत्री के अकुशल ब्यवहार के कारण से रोष में है।

घेराव कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, मिथिलेश उपाध्याय, सीमांत घोषाल, महेश मेहता, अरविंद कुमार,मीना कुमारी, कालीनाथ शाहदेव राजेन्द्र प्रसाद, गौरव कुमार, राजकिशोर महतो, अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार,समेत जिला के दिनेश महतो, ब्रजेश कुमार यादव, बबलू घोष, मनोज यादव, संतोष मंडल, दिनेश महतो, बिन्दु सिंह, गीता कुमारी, दीपिका कुमारी,विवेक कुमार, विनोद यादव, कामेश्वर कुमार, आदित्य कुमार, तुफैल अंसारी, अजय नायक, विनोद मुंजरी,प्रवीण कुमार, संनीफ अंसारीआजम अंसारी, रामेश्वर महतो, कैलाश यादव सहित 5 हज़ार से अधिक टेट पास शामिल हुए।

बड़ी खबर : झारखंड के वकीलों को हेमन्त सरकार का तोहफा,5 लाख तक इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Slide Up
x

Leave a Comment