शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव, NCERT ने 11वीं व 12वीं के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन कोर्स
रांची : शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। NCERT की ओर से 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 11 विषयों के कुल 28 ऑनलाइन कोर्स शामिल हैं। जिस कोर्स में भाग लेने के लिए इनरोलमेंट प्रक्रिया चल रही है। जो कि एक सितंबर तक चलेगी।
इसमें स्टूडेंट्स अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी मैथ्स,बिजनेस स्टडीज, बायोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, सायकॉलॉजी, इंग्लिश, सोशियोलॉजी
विषय के ऑनलाइन कोर्स का लाभ ले सकते हैं। जो स्वयं पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। ये सभी कोर्स निशुल्क तैयारी कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड की और से सभी स्कूल प्रमुख को इन कोर्स से संबंधित जानकारी छात्रों व शिक्षकों को देने को कहा गहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इन ऑनलाइन कोर्स से लाभ ले सकेंगे। ऑनलाइन कोर्स से संबंधित जानकारी इस लींक https://ciet.ncert.gov.in/initiative/moocs-on-swayam से प्राप्त किया जा सकता है।
बड़ी खबर : Summer vacation : फिर से स्कूलों की छुट्टी लिस्ट में नया संसोधन,अब 18 दिनों की गर्मी छुट्टी
Slide Up