बरकट्ठा में मजदूर सवार ट्रॉली समेत ट्रैक्टर नदी में बहा,तैरकर बचाई जान
परमानन्द पांडेय की रिपोर्ट / बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित नदी में आई अचानक बाढ़ में एक ट्रैक्टर ट्राली समेत बह गया। ट्रैक्टर पर सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर ने तैरकर किसी तरह नदी पार कर अपनी जान बचाई। वहीं चालक राम हेम्ब्रेम किसी तरह ट्रैक्टर छोड़ नदी से बाहर निकला।घटना रविवार रात की है। रात के अंधेरे में किसी तरह लोगो ने जान बचाई। इस स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
आजादी के सात दशक बाद भी विकास अधूरा
ग्रामीणों को न तो पुल न ही सड़क का हुआ नसीब,वर्षों से की जा रही मांग अब तक नही हुई पूरी।वर्षों से जवारपहारपुर के ग्रामीण सड़क बनाने व तेतरिया या तुरकडीहा नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे है। लेकिन आजादी के सात दशक बाद भी विकास अधूरा है।
जवारपहारपुर,तेतरिया,तुरकडीहा,कुशन,जवार जाने के लिए सड़क नही है।किसी तरह लोगउबड़ खाबड़ पथरीले टिल्हो से होकर गुजरते है।वहीं जान जोखिम में डालकर नदी पार कर गांव पहुंचते है।बरसात में लोग लगभग दो माह काला पानी की सजा की तरह समय काटते है।इस ओर न तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों के ध्यान है।ग्रामीणों के अनुसार यहां न तो सांसद और न ही विधायक समस्याओं का सुध लेने आते है।लोग तो सांसद और विधायक को पहचानते तक नही।मालूम हो कि क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूर है।
मजदूरी और खेती कर अपना और बच्चों का जीवन निर्वाहन करतेहै। घटना के बावत ट्रैक्टर चालक ने कहा लोग मजदूरी कर ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव अपना घर जवारपहारपुर ,जवार व तेतरिया लौट रहे थे।इसी बीच यह हादसा हुआ।रात के समय मे कुछ समझ मे नही आया।नदी की धारा में फंसे हमलोग किसी तरह सूझबूझ के साथ ट्रैक्टर को नियंत्रित करने का प्रयास किया ।लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि भारी भरकम ट्रैक्टर को भी बहाते चला गया। कुछ दूरी पर जाकर ट्रैक्टर पत्थर और झाड़ी में फंसकर रुका था।देर रात बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला गया। चालक समेत दर्जन से अधिक मजदूर ट्रैक्टर में सवार थे
टैक्टर चालक राम हेम्ब्रेम , जीवन हेम्ब्रेम,मुकेश टुड्डू , श्यामलाल टुड्डू,रामसुंदर बास्के,बहामुन्नी कुमारी,हीरामणि कुमारी,नूनी कुमारी,बबलू मुर्मू,चिन्तामुन्नी कुमारी समेत दर्ज़न से अधिक मजदूर सवार थे।
बड़ी खबर : झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने का दिया निर्देश, समान काम के बदले समान वेतन की मांग
Slide Up