जयराम की पार्टी से बड़कागांव विधानसभा में किसे मिलेगा टिकट,जयराम ने केरेडारी से भरी हुंकार

Join Us On

जयराम की पार्टी से बड़कागांव विधानसभा में किसे मिलेगा टिकट,जयराम ने केरेडारी से भरी हुंकार

जयराम की पार्टी से बड़कागांव विधानसभा में किसे मिलेगा टिकट,जयराम ने केरेडारी से भरी हुंकार

हजारीबाग / केरेडारी : जेबीकेएसएस/जेएलकेएम के बैनर तले बदलाव संकल्प महासभा केरेडारी कृषि फार्म मैदान में दिन रविवार को किया गया। जिसका मुख्य अतिथि केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो, विशिष्ट अतिथि क्रांतिकारी मोतीलाल महतो, बब्लू कुमार मुंडा उपस्थित हुए। वही मंच का अध्यक्षता संतोष महतो व मंच संचालन रामावतार रजक व वर्षा रानी ने की।

भाजपा नेता जयराम की पार्टी में हुए शामिल

भाजपा नेता बालेश्वर कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ जयराम महतो के समक्ष जेएलकेएम पार्टी में विधिवत शामिल हुवे। बालेश्वर कुमार अपने माता- पिता से आशीर्वाद लेकर अपने ओमे गांव स्थित पैतृक आवास से जत्था के साथ टाइगर जयराम को कोदवे चौक में स्वागत किया। खुली जीप में जयराम महतो कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

इस विशाल सभा में प्रखण्ड के विभिन्न गांव से हजारों हजार की संख्या में जयराम टाइगर की बाते सुने। मंच के माध्यम से टाइगर जयराम महतो संबोधित करते हुए कहां की जिस उम्मीद के साथ झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ आज 24 साल बाद मिला मात्र 1000 रूपए महीना और दूसरी ओर एनटीपीसी जैसे कंपनियों को मिला 1000 करोड़ का ठेका। वह भी झारखंड के लोगों को नहीं हैदराबाद, गुजरात, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के कंपनियों को दिया गया। उसमें भी नौकरी स्थानीय लोगों को कम और दूसरे राज्य के लोगों को अधिक दिया गया। उन्होंने कहा कि हम अगर सिस्टम में आएं और मजबूती के साथ जीत कर सदन में गए तो आप घरों में रहना हम हर झारखंडियों का हक और अधिकार दिलाने का काम हम करेंगे। जो सरकारी अफसर ईमानदार होगा उसे हम सेल्यूट करेंगे और जो भ्रष्ट होगा उसे सजा देंगे।

सरकार बनी तो 99 नहीं तो 20 से 25 वर्ष का होगा लीज

उन्होंने स्थानीय विधायक पर थोड़ा तंज कसते हुए कहा हमारे आंदोलन से यहां की विधायक भी प्रभावित होकर स्थानीय खोरठा भाषा में अब गीत गाने लगी है‌ उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार बनी तो 99 साल का लीज खत्म होगा मात्र 20 से 25 साल का लीज होगी और कंपनी में जमीन गया तो सिर्फ एक पीढ़ी नहीं पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी का एग्रीमेंट होगा। उन्होंने कहा कि आज से 20 से 25 वर्ष पहले आपकी मां और दादी घर आए लोगों को 10 किलो चावल ऐसे ही दे देते थे लेकिन आज स्थिति यह है कि 5 किलो चावल के लिए आपको लाइन में लगना पड़ रहा है। जब जमीन आपकी है तो आपकी जमीन का मालिक अडानी और अंबानी की कंपनियां कैसे हो सकता है।

जयराम की पार्टी

आने वाले विधान सभा चुनाव में आपको बदलाव के लिए वोट करना है कैंची छाप पर और आपका यह बेटा आपका हक और अधिकार के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि आज केरेडारी और बड़कागांव में एनटीपीसी, सीसीएल और अदानी समेत कई कोल कंपनियां आवंटित है इसमें एक भी अधिकारी झारखंडी नहीं है झारखंडियों को सिर्फ निम्न स्तर पर मजदूर बना के रखा गया है।

हम सभी झारखंड वासी हैं विधानसभा चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर, स्थानीयता के नाम पर, नियोजन नीति के नाम पर वोट करें ताकि आपके बच्चों का भविष्य सुखमय बन सके। उन्होंने कहा कि हमारा हक और अधिकार कोई और छीन रहा हैं। उसे हम छीनने नही देंगे। मनोज यादव अपने झारखंडी भाषा में कहा टाइगर का निशान कैंची हैं। कैंची में वोट दे कर जीताए और टाइगर दादा को मुख्यमंत्री बना दीजिए।

मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष महतो सचिव महेश रजक, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता, महिला अध्यक्ष वर्षा रानी संगठन मंत्री अनिल मुण्डा, केन्द्रीय संगठन मंत्री विकास कुमार महतो, केन्द्रीय युवा संगठन मंत्री राजकिशोर चौधरी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष सत्यम कुमार, जिला सह सचिव हिरामण महतो, जिला अध्यक्ष सरयु साव,जिला कोषाध्यक्ष अजित कुमार यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष महतो, लीलाधन प्रजापति, अनिल मुंडा सुनीता साहू प्रदीप कुशवाहा राजेश कुमार साव ने भी संबोधित किया। जबकि मंच पर सरजू साव, पंकज महतो, सोनू इराकी, जानिसार आलम, गिरी शंकर महतो, ख्याली साव, अजीत यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, बसंत यादव, महेश रजक, अजीत यादव, सत्यम कुमार साहू, मोहम्मद कासिम और अनिकेत आनंद सहित हजारों हजार की संख्या में समर्थक मौजूद थें।

बड़ी खबर : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

Slide Up
x

Leave a Comment