घरेलू गैस कनेक्शन धारकों को ये काम करवाना हुआ अनिवार्य,मिलेगा सब्सिडी,नहीं तो कनेक्शन बन्द
राँची : एलपीजी गैस उपभोक्ता ने समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराई, तो गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा। और सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम तिथि 30 जून तक है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ग्राहकों को एलपीजी गैस की आपूर्ति चालू रखने के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए कहें।
इंडेन के वरिष्ठ प्रबंधक आलोक शर्मा के मुताबिक झारखंड में 3627628 गैस उपभोक्ता हैं। पहले चरण में उज्ज्वला योजना के ग्राहकों की ई-केवाईसी पूरी हो गई है और अब आम ग्राहकों के लिए ई-केवाईसी किया जा रहा है। 779445 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी कर ली गई है एवं 2848183 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी बाकी है।
उज्जवला योजना के 1424617 उपभोक्ताओं में से 617039 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हो चुका है। आलोक शर्मा ने कहा कि राजधानी के ग्राहकों के लिए ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ग्राहक एजेंसी में जाकर ई-केवाईसी को करा सकते हैं।
जिनका ई केवाईसी हो चुका है उनका निर्बाध रूप से रसोई गैस की सब्सिडी की राशि उनके खाते में भेजा जा रहा है। घरेलू गैस वितरक अभिजीत कश्यप ने कहा कि राजधानी के सामान्य ग्राहकों के लिए शीघ्र ही ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया होनी है। एजेंसी से ही सभी ग्राहक आसानी से अपना ई-केवाईसी करा पाएंगे।
कनेक्शन होगा ब्लॉक
उन्होंने आगे कहा कि उज्जवला योजना के ग्राहकों का ई-केवाइसी लगभग पूर्ण हो चुका है। केवाईसी नहीं कराने पर सब्सिडी को खत्म कर कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा।
बड़ी खबर : झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस
Slide Up