उपायुक्त के जनता दरबार में लगभग डेढ़ दर्जन पहुंचे फरियादी, लगाई गुहार,प्राप्त सभी आवेदनों के त्वरित समाधान के दिये गये निर्देश
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने मंगलवार को सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
मौके पर शहरी सहित विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग डेढ़ दर्जन आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित कर समाधान की मांग की। जिनमें आवास योजना, भूमि विवाद, राशनकार्ड, पेंशन, ऑनलाईन रसीद, पीडीएस, आपसी विवाद, प्रमाण पत्र, जमीन मापी, राहत, आर्थिक समस्या इत्यादि मामले शामिल रहे।
भू-माफियाओं द्वारा बेदखल करने का मामला
ग्राम कोनरा बरही के निवासी जयप्रकाश यादव ने भू-माफियाओं द्वारा जमीन से बेदखल करने एवं प्रताड़ित करने को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई। जिस पर उन्होंने बरही सीओ को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
राशन कार्ड में नाम सुधारने को लेकर आवेदन
इचाक निवासी मो.अयाहुल्लाह इरफान ने अपने राशन कार्ड नाम सुधारने को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा। जिस पर उन्होंने आपूर्ति विभाग पदाधिकारी को जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही गुड़िया देवी सिलवार खुर्द की आंगनवाड़ी के जिर्णोद्धार के संबंध में, पुष्पा देवी पगमील रोड ओकनी से,जमीन पर अवैध रूप से माफियाओं द्वारा भवन निर्माण के संबंध में, शकुंतला देवी हीराबाग कन्हरी रोड से बिजली उपलब्ध कराने के संबंध में, रामपति साहू ग्राम जुगरा बड़कागांव से जमीन मुआवजे के संबंध में, जयप्रकाश यादव कोनरा बरही से भू- माफियाओं द्वारा जमीन से बेदखल करने एवं प्रताड़ित करने के संबंध में, रामदास महतो दारू प्रखंड के जमीन के मामलों पर ठोस कार्रवाई करने के संबंध में, मस्तानी खातून सुल्तान कटकमदाग से पीएम आवास के संबंध में, मोहम्मद असलम अंसारी मंडई कला कल से लंबी बीमारी से ग्रसित होने के कारण सरकारी योगदान के संबंध में, तथा महावीर साहू रसोईया- धमना से, मुकेश कुमार केरेडारी से, टिकन गोप, एवं सहबान अंसारी चौपारण प्रखंड से इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त को आवेदन दिया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जांचों परांत त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त के जनता दरबार
बड़ी खबर : नौकरी : झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत चल रही अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक
Slide Up