JAC बोर्ड की परीक्षा संबंधित ऑनलाइन कार्य अब इस साइट से कर सकेंगे स्कूल

Join Us On

JAC बोर्ड की परीक्षा संबंधित ऑनलाइन कार्य अब इस साइट से कर सकेंगे स्कूल

JAC बोर्ड की परीक्षा संबंधित ऑनलाइन कार्य अब इस साइट से कर सकेंगे स्कूल

राँची : झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के द्वारा ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में आवश्यक सूचना जारी की गई है।

सूचना में कहा गया है कि जैप आई.टी. के अधीन झारखण्ड स्टेट डाटा सेन्टर में ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सिक्युरिटी अपडेशन कार्य (Firewall migration) दिनांक 13.04.2024 से 16.04.2024 तक किया जाना है। इस अवधि में JHSDC पर hosted सभी सर्विसेज accesible नहीं होगी।

परिषद् का वेबसाईट / पोर्टल http://www.jac.jharkhand.gov.in/jac भी जैप आई.टी. के माध्यम से JHSDC (झारखण्ड स्टेट डाटा सेन्टर) पर hosted है। वर्तमान में परीक्षा संबंधित ऑनलाइन कार्य वेबसाईट के माध्यम से किए जा रहे हैं। वेबसाईट बाधित होने से परीक्षा संबंधी ऑनलाइन कार्य में भी व्यवधान होगा।

उक्त को ध्यान में रखते हुए एतद् द्वारा झारखण्ड अधिविद्य परिषद् के कार्यों से सम्बद्ध सभी माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों / प्राचार्यों, छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, पदाधिकारियों एवं सभी सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि उक्त अवधि में परिषद् से संबंधित ऑनलाइन कार्य के निर्बाध संचालन हेतु परिषद् द्वारा निर्मित Back-up portal https://jacexamportal.in/ “” के माध्यम से सम्पादित किया जा सकेगा।
यह सूचना झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के जैक अध्यक्ष के आदेश से सचिव ने जारी की है।

JAC बोर्ड

बड़ी खबर : झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस

Slide Up
x

Leave a Comment