JAC बोर्ड ने मैट्रिक, नवम व आकांक्षा परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण सूचना
राँची : JAC बोर्ड ने मैट्रिक, आकांक्षा व नवम परीक्षा 2025 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। माध्यमिक परीक्षा 2025 हेतु आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि में वृद्धि की गई है। छात्र अब बिना विलंब शुल्क के 26 दिसम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं आकांक्षा का फॉर्म अब 31 दिसम्बर तक दसवीं वर्ग के छात्र जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नवम के रजिस्ट्रेशन की तिथि में भी विस्तार किया गया है। बिना बिलंब शुल्क के छात्र 26 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 26 दिसम्बर तक एप्रुभ किया जाएगा। चालान जेनरेट करने की तिथि 26 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क का है।
वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 27 दिसम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक वर्ग नवम का रजिस्ट्रेशन होगा। 2 जनवरी 2025 तक विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन या RTGS/NEFT के माध्यम से शुल्क जमा करने की तिथि है।
JAC बोर्ड : माध्यमिक परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने से सम्बंधित सूचना
वर्ग नवम का रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सूचना
आकांक्षा परीक्षा 2025 के आवेदन भरने की तिथि में वृद्धि
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का प्रोग्राम शेड्यूल जारी, 11 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
बड़ी खबर : झारखंड में यहां होने जा रही है बम्फर भर्तियां,योग्यता के अनुसार करें अप्लाई