मुखिया संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से उपमुखिया का चांदी, आदेश जारी

Join Us On

मुखिया संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से उपमुखिया का चांदी, आदेश जारी

मुखिया संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से उपमुखिया का चांदी, आदेश जारी

विभिन्न मांगों को मुखीया संघ हड़ताल पर हैं और धरने पर बैठे हुए हैं। जिससे पंचायतो में विकास के कार्य बाधित हो रहे हैं। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी बाधित उत्तपन्न हो रहा है।

इस सम्बंध में उपायुक्त हज़ारीबाग द्वारा एक आदेश जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि सूचना प्राप्त हुई है कि हजारीबाग जिले के सभी पंचायतों के मुखिया दिनांक
27.08.2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा चुके है। सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम” दिनांक 30.08.2024 से प्रारम्भ दो चुकी है, जो दिनांक 15.09.2024 तक सभी पंचायतों में संचालित होगी। मुखिया के हड़ताल में रहने के कारण सरकार की उक्त महत्वकांक्षी कार्यक्रम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

अतः जनहित एवं कार्यहित में निदेश दिया गया है कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम” को सफल बनाने हेतु मुखिया के हड़ताल से वापस लौटने तक सभी पंचायतों के उप-मुखिया दिनांक 31.08.2024 से मुखिया से संबंधित दैनिक कार्यों के प्रभार में रहेंगे।

बड़ी खबर : सहायक अध्यापकों के लिए शुभ खबर, अब हर साल नहीं कराना होगा सत्यापन

Slide Up
x

Leave a Comment