18 साल की युवतियों को भी प्रति माह मिलेगा 1000 रुपए,मुख्यमंत्री ने आज ही घोषणा

Join Us On

18 साल की युवतियों को भी प्रति माह मिलेगा 1000 रुपए,मुख्यमंत्री ने आज ही घोषणा

18 साल की युवतियों को भी प्रति माह मिलेगा 1000 रुपए,मुख्यमंत्री ने आज ही घोषणा

राँची : मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना का लाभ अब 18 साल के ऊपर के युवतियों को भी झारखंड सरकार देगी। इसकी घोषणा राँची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। इससे पहले 21 से 50 साल तक की महिलाओं देने का प्रावधान किया गया था। वहीं मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही परीक्षा में हो रही युवाओं की मौतें ऐसे नहीं हैं, कोरोना के टीके के कारण अभ्यर्थियों की मौतें हो रही हैं।

18 साल की युवतियों को भी प्रति माह मिलेगा 1000 रुपए,मुख्यमंत्री ने आज ही घोषणा

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व की डबल इंजन सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर राज्य को पिछड़ा बनाने का काम किया था। जब हम सरकार में आये तो देखा कि पूर्व की सरकार ने राज्य का पूरा खजाना खाली कर रखा है। ढूंढने पर पता चला कि केंद्र सरकार हमारा ₹1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया लेकर बैठा है। हमने दिल्ली पहुंच कर राज्य का बकाया मांगा तो हमारे पीछे ईडी/सीबीआई दौड़ा दिया गया। और अभी हाल में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झारखंड राज्य को उसका बकाया राशि मिलेगा।

18 साल की युवतियों को भी प्रति माह मिलेगा 1000 रुपए,मुख्यमंत्री ने आज ही घोषणा
उसी का परिणाम है मात्र 20-25 दिनों में लगभग 50 लाख बहनों को मंईयां सम्मान योजना से जोड़कर करोड़ों की सम्मान राशि दिया जा रहा है।

रोटी, कपड़ा, मकान सभी की जरूरत होती है, जो हर गरीब और अमीर को चाहिए। सोना सोबरन योजना अंतर्गत साल में दो बार हम लाखों गरीब लोगों को धोती-लुंगी और साड़ी भी दे रहे हैं। गरीब जन को मान-सम्मान देने का काम किया गया है।

पूर्व की डबल इंजन सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड निरस्त किया था, हमने 20 लाख नए राशन कार्ड दिया। उसमें भी राज्य की जनता के साथ पक्षपात किया गया, हमें सरकारी गोदाम से राशन नहीं लेने दिया गया। मगर हमने बाजार से भी राशन खरीद कर लोगों को राशन देने का काम किया। और यहां आये दिन विपक्ष के लोग सरकार गिराने में, विधायकों को तोड़ने में लगे रहते हैं। इन्हें देश और राज्य से कोई मतलब नहीं, इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए।

बड़ी खबर : Jharkhand Cabinet : झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक 6 को, पारा शिविर के मानदेय वृद्धि पर लग सकती है मुहर

Slide Up
x

Leave a Comment