टेट पास सहायक अध्यापक के सड़क उतरने के बाद शिक्षा मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया, वादा से मुकर गई सरकार

Join Us On

टेट पास सहायक अध्यापक के सड़क उतरने के बाद शिक्षा मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया, वादा से मुकर गई सरकार

टेट पास सहायक अध्यापक के सड़क उतरने के बाद शिक्षा मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया, वादा से मुकर गई सरकार

झारखंड के सभी टेट पास सहायक अध्यापक संघ दो सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में अपने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को राँची में सड़क उतरे। उसके बाद शिक्षा मंत्री ने संघ के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया गया है।

क्या है इनकी मांग

टेट पास सहायक अध्यापकों का मांग है कि प्रदेश के सभी 12073 टेट पास साथियों का सहायक आचार्य के पद पर एडजस्टमेंट किया जाए।

वहीं सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष कार्य अनुभव की वैधता रखी गई है उसे शिथिल किया जाए।

टेट पास सहायक अध्यापक के सड़क उतरने के बाद शिक्षा मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया, वादा से मुकर गई सरकार

वादा से मुकर गई हेमन्त सरकार

प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडो के साथ साथ चौपारण प्रखण्ड के भी तमाम टेट सफल सहायक अध्यापक आज दिनांक 07/09/2024 को रांची शिक्षा मंत्री का आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची धुर्वा पहुंच चुके हैं। सहायक अध्यापकों का कहना है कि हेमंत सोरेन चुनाव से पहले वादा किए थे कि हमारी सरकार बनेगी तो मैं 3 महीने के अंदर पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के पद समायोजन कर दूंगा। परंतु सरकार के लगभग 5 साल होने चला है। अब हेमंत सरकार अपने वादों से मुकर गए हैं। उस वादा को याद दिलाने के लिए झारखंड प्रदेश के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक शिक्षा मंत्री के आवास घेराव करने पहुंचे हैं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सहायक अध्यापक अशोक कुमार यादव, सुधीर कुमार कौशल,भोला यादव,बलदेव साव, मिथिलेश कुमार इंद्र गुरु, सुजीत कुमार रंजन, मनोज कुमार, आनंद चंद्रवंशी, सुरेश कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, रवि रंजन वर्मा, कुलदीप यादव, राकेश कुमार, भुनेश्वर साव, ललन प्रजापति, मुकेश कुमार, अर्जुन रविदास, जयकरण ठाकुर, विनोद कुमार यादव, गणेश साहू, सुरेश दांगी, ब्रजकिशोर वर्मा, किशोर कुमार प्रजापति, आदि मौजूद हैं।

बड़ी खबर : झारखंड के वकीलों को हेमन्त सरकार का तोहफा,5 लाख तक इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Slide Up
x

Leave a Comment