टेट पास पारा और गैर पारा बनेंगे सरकारी शिक्षक, कॉन्सेलिंग का डेट जारी जमशेदपुर में इतने शिक्षकों की होगी नियुक्ति
2012 टेट पास अभ्यर्थियों का कॉउंसलिंग का विज्ञप्ति जिलेवाइज जारी की जा रही है। कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर द्वारा भी कॉउंसलिंग की सूचना जारी की गई है।
सूचना में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय झारखण्ड, राँची द्वारा एल.पी.ए. संख्या 203/2022 एवं अन्य संबंध तथा तदृश्य वादों में पारित न्यायादेशों के अनुपालन हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड, राँची की अधिसूचना/संकल्प संख्या-283, दिनांक 28.02.2024 के आलोक में झारखण्ड प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली, 2012 (यथा संशोधित) के आधार पर जिला द्वारा विज्ञप्ति संख्या 2704, दिनांक 04.07.2015 एवं विज्ञप्ति संख्या 2725, दिनांक 08.07. 2015 द्वारा विज्ञापित पद वो विरुद्ध दिनांक 03.06.2019 तक की अंतिम कांउसिलिंग के अन्तर्गत सहायक शिक्षकों की नियुक्तियों के पश्चात् शेश बचे रिक्त पदों पर एकबारगी अंतिम अवसर के रूप में कांउसिलिंग की प्रक्रिया संकल्प संख्या 283, दिनांक 28. 02.2024 की कंडिका 13 के क्रम संख्या -XII में निहित शर्तों के अधीन प्रारंभ की जा रही है।
2.निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 786 दिनांक 18.06.2024 कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, के आलोक में आवश्यक सूचना दी जा रही है।
टेट पास पारा
कार्य : इन्टर स्तरीय कोटिवार (पारा एवं गैर-पारा) तथा स्नातक स्तरीय कोटिवार एवं विषयवार (पारा एवं गैर-पारा) पदों पर नियुक्ति हेतु जिले द्वारा पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन सं० क्रमशः-2704/ दिनांक 04.07.2015 एवं 2725/ दिनांक 08.07.2015 के द्वारा विज्ञापित पद के विरूद्ध दिनांक 03 06.2019 तक की अंतिम काउंसिलिंग के पश्चात् की गई नियुक्तियों के बाद अव शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति निमित्त अंतिम काउंसिलिंग हेतु आवेदक द्वारा उपर्युक्त विज्ञापन के आलोक में पूर्व समर्पित आवेदन (पारा/गैर-पारा) कोटि, जिसके लिए भी उनके द्वारा आवेदन किया गया हो, यदि दोनों कोटि में अलग-अलग आवेदन किया गया हो, तो अलग-अलग साक्ष्य-स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक की छायाप्रति सहित दावा आवेदन प्राप्त करने की तिथि : दिनांक 22 06.2024 से 22.07.2024 तक।
प्राप्त दावा आवेदनों की स्कूटनी एवं जिले के वेबसाईट पर काउंसिलिंग हेतु सूची के प्रकाशन की तिथि : दिनांक 23 07.2024 से 31.07.2024 तक।
काउंसिलिंग की तिथि : दिनांक 01.08.2024
अंतिम चयन सूची को प्रकाशन की तिथि : दिनांक 07.08.2024
जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम कार्यालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 2704, दिनांक 04.07.2015 एवं विज्ञपित संख्या 2725, दिनांक 08.07.2015 द्वारा विज्ञापित पद के विरुद्ध दिनांक 03.06.2019 तक की अंतिम कांउसिलिंग के उपरांत की गई। नियुक्तियों के बाद कोटिवार/भाशावार (पारा एवं गैर-पारा) के अवशेश रह गये पदों जिस पर काउंसिलिंग की जानी में है एवं पूर्व नियुक्त अभ्यर्थियों के न्यूनतम प्राप्तांक की विवरणी निम्नवत है।
Slide Up