सहायक अध्यापकों को वेतनमान,सरकार बनने के पूर्व घोषणा,कल होगी सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक
झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई की बैठक विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के लिए 23 जून ( रविवार ) को मोहराबादी मैदान रांची में प्रातः 11 बजे से बैठक होगी। बैठक में संघर्ष मोर्चा में सभी घटक दल शामिल होंगे। झारखण्ड के तमाम सहायक अध्यापकों सूचीत किया गया है कि आगामी 23 जून को झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी की बैठक पूर्वाह्न 11:00 बजे से मोरहाबादी मैदान में रखी गई है। इस बैठक में संघर्ष मोर्चा में शामिल सभी घटक दलों के राज्य प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष जिला सचिव, प्रखंड कमेटी के साथ अधिक से अधिक संख्या में सहायक अध्यापक/ अध्यापिका को शामिल होना है.₹।
बैठक का ये है मुख्य मुद्दा
( 1) पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घोषणा की अनुरूप झारखंड के तमाम सहायक अध्यापकों को वेतनमान का लाभ दिया जाए।
(2) 14 दिसंबर 2021 पूर्व शिक्षा मंत्री ,विभागीय अधिकारी एवं सहायक अध्यापक संगठनों के बीच सहमति के अनुरूप सामान्य भविष्य निधि का लाभ दिया जाए
(3) सहायक अध्यापकों की सेवा अवधि 65 वर्ष किया जाए।
यह जानकारी बिनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, सिद्दीक् शेख ऋषिकेश पाठक
सिन्टु सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार, निरंजन दे, बेलाल अहमद, सुशील पांडेय ने दी है।
बड़ी खबर : गरीब छात्रों के लिए झारखंड सरकार का बड़ी सौगात, स्टूडेंट एप्लीकेशन मॉड्यूल लॉन्च,नौकरी के लिए मिलेंगे 15 लाख
Slide Up