झारखंड के सभी स्कूलों का समय बदला,अब जल्दी होगी छुट्टी,सरकारी आदेश जारी
झारखंड में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कई स्कूली बच्चे गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए झारखण्ड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर झारखंड सरकार के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दी है।
जारी आदेश में कहा है कि झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त /गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी।
इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा।
इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा। यह आदेश दिनांक 22.04.2024 से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
ज्ञात हो कि सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार राँची के पत्रांक 2378 दिनांक 30.05.2023 द्वारा सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा संचालन हेतु आदर्श दिनचर्या लागू है। उक्त के आलोक में वर्तमान में विद्यालय का संचालन प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक हो रहा है।
बतादें कि कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं तमिलनाडु में अगले 5 दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी की है। पश्चिम बंगाल में तो गर्मी को देखते हुए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 22 अप्रैल से ग्रीष्म कालीन छुट्टियां घोषित की गई हैं।
इससे पहले झारखंण्ड के पाकुड़ जिले के उपायुक्त सह-जिला दंडाधिकारी, (कार्यालयः समग्र शिक्षा, पाकुड़) ने भीषण गर्मी के कारण जिले के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए कार्यालय आदेश जारी की थी।
बड़ी खबर : झारखंड सरकार 9 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थियों को हर साल देगी 12 हजार ,15 जून से पहले ही आठवीं के छात्रों को करने पड़ेंगे ये काम
Slide Up