आंगनबाड़ी के 30 केंद्रों पर सेविका सहायिका के भर्ती को लेकर सूचना जारी
झारखंड के गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडो में आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका की भर्ती निकली है।समाहरणालय, गढ़वा के समाज कल्याण शाखा ने सेविका / सहायिका चयन हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है।
गढ़वा जिला अन्तर्गत अवस्थित ऑगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका/सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु आमसभा की तिथि ऑगनबाडी केन्द्रवार निर्धारित की गई है। इस सूचना के माध्यम से सभी योग्य अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि निम्न विवरण के अनुसार निर्धारित तिथियों को ससमय आमसभा में उपस्थित होकर चयन कार्यक्रम में भाग लें।
इन प्रखंडो के इन केंद्रों पर होनी है नियुक्ति
धुरकी प्रखण्ड : गनियारी खुर्द , परासपानी खुर्द और शुरू
गढ़वा प्रखण्ड : बाना 1 और योगिया मराड़ी
रमकण्डा प्रखण्ड : गोबरदहा, दाहो, पटसर,केरवाकुटी और बेलवादामर