आंगनबाड़ी के 30 केंद्रों पर सेविका सहायिका के भर्ती को लेकर सूचना जारी

Join Us On

आंगनबाड़ी के 30 केंद्रों पर सेविका सहायिका के भर्ती को लेकर सूचना जारी

आंगनबाड़ी के 30 केंद्रों पर सेविका सहायिका के भर्ती को लेकर सूचना जारी

झारखंड के गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडो में आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका की भर्ती निकली है।समाहरणालय, गढ़वा के समाज कल्याण शाखा ने सेविका / सहायिका चयन हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है।

गढ़वा जिला अन्तर्गत अवस्थित ऑगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका/सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु आमसभा की तिथि ऑगनबाडी केन्द्रवार निर्धारित की गई है। इस सूचना के माध्यम से सभी योग्य अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि निम्न विवरण के अनुसार निर्धारित तिथियों को ससमय आमसभा में उपस्थित होकर चयन कार्यक्रम में भाग लें।

इन प्रखंडो के इन केंद्रों पर होनी है नियुक्ति

धुरकी प्रखण्ड : गनियारी खुर्द , परासपानी खुर्द और शुरू

गढ़वा प्रखण्ड : बाना 1 और योगिया मराड़ी

रमकण्डा प्रखण्ड : गोबरदहा, दाहो, पटसर,केरवाकुटी और बेलवादामर

चिनियाँ : रणपुरा और रमकण्डा 3

रंका प्रखण्ड : मझिगांवा 1,खपरो 1, सोनपुरवा,मानपुर 1, गासेदाग 1 और रंका खुर्द

नगर उंटारी प्रखण्ड : गिधि सिद्धि,मध्य विद्यालय चेचरिया,हारदाग

भवनाथपुर प्रखण्ड : झुमरीलहराहा

खरौंधी प्रखण्ड : माहोगड़ई

भंडरिया प्रखण्ड : प्ररो

मेराल प्रखण्ड : रजबन्धा,लौरा।

मझिआंव प्रखण्ड : गढ़उता,बालूगंज

यहां देखें पूरी सूची

आंगनबाड़ी

बड़ी खबर : JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

Slide Up
x

Leave a Comment