झारखंड के इस विद्यालय में निकली विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती
झारखंड के विभिन्न स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई से पहले बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है। पढें लिखे योग्य युवा निजी स्कूलों में पढ़ाकर अच्छी सैलरी पा सकते हैं। झारखंड के राँची के धुर्वा में स्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पीजीटी , टीजीटी ,पीआरटी के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती को लेकर विद्यालय के प्रिंसिपल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
झारखंड के इस विद्यालय में कुल पद पीजीटी : कंप्यूटर साइंस,हिस्ट्री,जियोग्राफी,पाउल्टिकल साइंस
टीजीटी : english , पीआरटी : हिंदी,
अदर : हॉस्टल वार्डन ( साइंस)
योग्यता : पूरी जानकारी झारखंड के इस विद्यालय के वेबसाइट https://ssvmdhurwaranchi.in/ से या फिर नीचे देख सकते हैं। वहीं योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी तक स्कूल ऑफिस में विजिट कर सुबह 9 से साढ़े 12 बजे तक या स्कूल के वेबसाइट से आवेदन फॉर्म खरीद सकते हैं। रिटेन एग्जाम 16 फरवरी 2025 को प्रातः साढ़े दस बजे से होगी।
Application व पूरी डिटेल के लिए यहां से करें पीडीएफ download
बड़ी खबर : झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी