PGT शिक्षक नियुक्ति पर लगा ग्रहण,नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ स्थगित,एक ही सेंटर से 500 अभ्यर्थी हुए पास

Join Us On

PGT शिक्षक नियुक्ति पर लगा ग्रहण,नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ स्थगित,एक ही सेंटर से 500 अभ्यर्थी हुए पास

PGT शिक्षक नियुक्ति पर लगा ग्रहण,नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ स्थगित,एक ही सेंटर से 500 अभ्यर्थी हुए पास

झारखंड के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा ( PGT ) पास शिक्षकों के नियुक्ति पर ग्रहण लग गया। मुख्यमंत्री उन अभ्यर्थियों को 3 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण करने वाले थे। जिसमें 1500 PGT अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के द्वारा सौपा जाता पर अब उस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया।

स्थगित करने का निर्णय मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने दी है। शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र वितरण करने की अगली तारीख सीएमओ के बाद पुनः घोषित करेगा।

अन्य महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

JSSC झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा ( लेडी सुपर वाइजर) के 22516 आवेदन रद्द, कहीं आपका आवेदन ….

गरीबों के हित में मुख्यमंत्री चम्पई ले रहे ताबड़तोड़ बड़े फैसले, राशनकार्ड वालों का 15 लाख रुपए तक मुफ्त होगा इलाज

[quads id=12]

गरीबों के हित में सीएम चम्पई का बड़ा फैसला,रसोई गैस सिलेंडर के दाम में लाभुकों को मिलेगी छूट,सहित अन्य बड़े निर्णय

क्यों किया गया स्थगित

बतादें कि पीजीटी प्रशिक्षित शिक्षक के घोषित परीक्षाफल में एक ही सेंटर से 500 अभ्यर्थी पास हुए थे। साथ ही उसी सेंटर से ज्यादा टॉपर्स भी निकले थे। जिसे मीडिया ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित की थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा भी लगातार सवाल उठ रहे थे। अभ्यर्थी आंदोलनरत और रविवार को धरना और कैंडल मार्च तक निकाला। अभ्यर्थीयों का मांग है कि बोकारो व रांची के एक-एक सेंटर के पास अभ्यर्थियों का परिणाम रोक कर शेष 22 सेंटर के अभ्यर्थियों का परिणाम के आधार पर नियुक्ति पत्र दे दिया जाए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी एक्स में पोस्ट कर इसकी जांच की मांग की थी। साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर जांच की मांग की थी।

बड़ी खबर :झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति 

[quads id=11]

Leave a Comment