ignou admission : इग्नू के इन कोर्सों के लिए जुलाई सत्र में प्रवेश का आवेदन शुरू
ignou admission : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) में मुक्त व दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) के माध्यम से लगभग 300 अकादमिक कार्यक्रमों व ऑनलाइन मोड में 45 कार्यक्रमों में जुलाई-2024 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश को आवेदन आमंत्रित की गई ह। इसके अंतर्गत सभी स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट व अवेयरनेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आप कर सकते है। ज्ञात हो कि इग्नू में प्रवेश सत्रों जनवरी व जुलाई में नामांकन की सुविधा होती है। जिसके पाठ्यक्रम वैसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं, जो किसी कारणवश से उच्च शिक्षा के लिए नियमित कॉलेज या विश्वविद्यालय को नहीं जा सकते हैं।
एनईपी-2020 की सिफारिशों के अनुरूप चार वषीर्य स्नातक पाठ्यक्रम के अलावा तीन वर्षीय सीबीसीएस पैटर्न पर स्नातक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। सीबीसीएस के अंतर्गत उपलब्ध स्नातक डिग्री कोर्स 148 क्रेडिट के साथ 3 साल की अवधि के होते हैं। जो छात्र 148 क्रेडिट अर्जित करते हैं, उन्हें भी ऑनर्स डिग्री दी जाती है। वहीं एनईपी 2020 के अंतर्गत 4 साल की अवधि के स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में छात्रों को 3 वर्ष पूरा करने के बाद संबंधित अनुशासन में मेजर भी प्राप्त होता है। 132 क्रेडिट अर्जित करने वाले छात्र, जो चौथे वर्ष को पूरा करने तक 162 क्रेडिट प्राप्त करेंगे, उन्हें संबंधित अनुशासन में ऑनर्स भी प्राप्त होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
जुलाई-2024 के सत्र में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। प्रवेश के लिए विवि के नामांकन पोर्टल-https://eportal. ignou.ac. in/oace/ACEНО me.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट- www. ignou. ac. in पर भी उपलब्ध है।