JAC Board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए खुशख़बरी, TOPPER’S को आज मिलेगा लाखों रु ,लैपटॉप और मोबाइल
JAC Board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए खुशख़बरी है। TOPPER’S को आज लाखों रु मिलेगा ,लैपटॉप और मोबाइल भी मिलेगा। राज्य सरकार झारखंड मंत्रालय में आज पिछले दो वर्षों में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के 97 टॉपर्स को सम्मानित करेगी।
1st Toppers को तीन लाख, 2nd Toppers को 2 लाख
जैक, आईसीएसई एवं सीबीएसई के स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपए, 2nd टॉपर को दो लाख रुपए और 3rd टॉपर को एक लाख रुपए राज्य सरकार देगी। इसके साथ-साथ सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप एवं एक स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम टॉपर्स को सम्मानित करेंगे।
बतादें कि झारखंड सरकार ने 2023 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित नहीं किया था। सरकार इस साल 2023 एवं 2024 के तीनों बोर्ड (जैक, आईसीएसई व सीबीएसई) के टॉपर्स को सम्मानित करेगी
जैक, आईसीएसई एवं सीबीएसई बोर्ड में 2023 में 54 छात्र-छात्रा ऐसे हैं जो 10वीं-12वीं में पहले तीन स्थान स्टेट में आए थे। वहीं, 2024 में 43 छात्र-छात्रा तीनों बोर्ड के पहले तीन स्थान पर स्टेट में रहे थे। टॉपर्स के अलावा झारखंड ओलंपियाड 2023 के विजेता 60छात्र-छात्राओं को भी एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा। विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण श्रेणी में आने वाले 60 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित की जाएगी ।
टॉपर्स छात्र के नहीं आने पर अभिभावक भी ले सकेंगे पुरस्कार
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों, टॉपर्स एव उनके अभिभावकों को सूचित की गई है। टॉपर्स छात्र-छात्रा अपने एक अभिभावक के साथ समारोह में भी शामिल होंगे। टॉपर्स के नहीं आने पर अभिभावक को भी पुरस्कार ग्रहण का मौका मिलेगा
जिला शिक्षा पदाधिकारी को करनी है आने-जाने की व्यवस्था
रांची में होने वाले सम्मान समारोह को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी टॉपर्स छात्र-छात्राओं को लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था करेंगे। वहीं ओलंपियाड के विजयी छात्र-छात्राओं एवं 60 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-प्रभारी प्रधानाध्यापकों को भी लाने की जिम्मेवारी दी गई है।
Go Go didi yojna फॉर्म को लेकर सरकारी सूचना जारी,फॉर्म भरना है आसान
बड़ी खबर : बच्चे को डेली पढ़ाने आता था घर,अब बच्चे के मां को ही लेकर फरार हो गया शिक्षक
Slide Up