बच्चे को डेली पढ़ाने आता था घर,अब बच्चे के मां को ही लेकर फरार हो गया शिक्षक

Join Us On

बच्चे को डेली पढ़ाने आता था घर,अब बच्चे के मां को ही लेकर फरार हो गया शिक्षक

बच्चे को डेली पढ़ाने आता था घर,अब बच्चे के मां को ही लेकर फरार हो गया शिक्षक
बच्चे को डेली घर में पढ़ाने के लिए एक ट्यूशन शिक्षक आता था। टयूशन पढ़ाते पढ़ाते बच्चे के मां को ही प्रेम जाल में फंसाकर फरार हो गया। यह मामला झारखंड की राजधानी राँची के रातू का है।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब ट्यूशन शिक्षक प्रमोद ठाकुर और बच्चे की माँ दोनों गायब मिले। यह घटना बुधवार की सुबह पौने नौ बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में रातू थाना में फरार महिला के पति राजेश साहू ने लिखित आवेदन दिया है।

राजेश द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार प्रमोद ठाकुर प्रतिदिन घर आकर मेरे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान उसने मेरे पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। इससे एक माह पहले भी मेरी पत्नी प्रमोद के साथ भाग गई थी। फिर कुछ दिनों के बाद दोनों ने एक-दूसरे से नहीं मिलने का समझौता कर घर वापस वआ गई थी। आवेदन के अनुसार महिला अपने पति के संयुक्त बैंक खाता से 45 हजार की निकासी के साथ घर में रखे 25 हजार रुपये लेकर भी फरार हो गई है। फिलहाल रातू पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बड़ी खबर : कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित

Slide Up
x

Leave a Comment