Job in Jharkhand : 19 बड़ी कम्पनियों में 1500 सौ अधिक पदों सीधी भर्ती

Join Us On

Job in Jharkhand : 19 बड़ी कम्पनियों में 1500 सौ अधिक पदों सीधी भर्ती

Job in Jharkhand : 19 बड़ी कम्पनियों में 1500 सौ अधिक पदों सीधी भर्ती

झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय, गढ़वा द्वारा युवाओं के सीधी भर्ती को लेकर सूचना जारी की है।
जिसमें राज्य के बेरोजगार युवाओं/युवतती भाग ले सकते हैं। उन्हें निजी क्षेत्र में नियोजित कराने ( job in Jharkhand ) के उद्देश्य से निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण झारखण्ड, रांची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय -सह- मॉडल कैरियर सेन्टर, गढ़वा द्वारा दिनांक-04.07.2024 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 4.00 अपराहन् तक जिला नियोजनालय गढ़वा के प्रागंण में “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का आयोजन हो रहा है। रोजगार मेला में 19 कम्पनिया भाग लेंगी। जिसमें 1500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। वेतन योग्यता के अनुसार मिलेगा।

रोजगार मेला में निम्नांकित प्रमुख निजी नियोजक आएंगे

Name and Add. Of the Employer

01 . Freedom Employability Academy, Delhi.
02.Reliance Trends, Garhwa
03.R.K.V.S Sansthan, Garhwa.
04.B.S.K.D Public school Garhwa
05.Spandana Sphoorty financial Ltd, Garhwa 06.Life Insurance corporation Of India
07.Credit Access Grameen Ltd.
08.Gramin Siksha Avam Prashikshan Foundation
09. Ciel Hr Services Pvt. Ltd
10.Metalman Auto Pvt. Ltd
11.Nettur Technical Training Foundation Quess Corp Ltd.,
Bangalore
12.Baazar Style Retail Ltd., Garhwa
13.Inodya preceptors pvt ltd. Bangalore
14.Chaitanya India Finance Pvt. Ltd. Chaitanya India Finance Pvt. Ltd.
15.V R Enterprises
Bharat Finance Inclusion Limited
16.SBI Life Insurance
17.Tata Electronics Pvt. Ltd.

इन पदों के लिए इतनी सीट

1 Facilitator : 60

2.Customer Service Associate : 01

3.Assistant Professor : 12

4.PGT : 03 (SST-1 ENG-1 Computer-1)

5.Credit Assistant ( Loan Officer) ; 20

6.Normal Agent/ Insurance advisor : 100

7.Trainee Kendra Manager : 30

8.CNC Quality : 250

9.Helper, Process Associate, Picker, Packer : 400

10.Machine Operator: 100

11.Associate ; 100

12.On the job trainee (NCVET Program) : 150

13 .Training Operator : 200

14.On Job Trainee : 2

15. Machine Operator : 50

16.Quality Inspector : 50

17. Helper : 50

18.CRE : 100 19.Language Lab Coordinator : 28
20.Loan Officer : 15
21.Advisor : 100 22.ITI Electronics and Fitter : 100
23.Supervisor : 10
24.Computer Operator : 25

मेला में भाग लेने के योग्य एवं ईच्छुक अभ्यर्थियों को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वे पूर्व में निबंचित न हो तो रोजगार मेला के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में निश्चित रूप से करा लें या नियोजनालय के अधिकृत वेबसाईट http://www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाकर स्वंय निबंधन कर सकते हैं।

रोजगार मेला के दिन कार्यालय में निबंधन का कार्य स्थगित रहेगा। साथ ही नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, बायोडाटा (02 कॉपी) तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षत्कार हेतु उपस्थित हो। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है,

नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे है। मेला में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

रोजगार मेला में अधिकांश झारखण्ड राज्यान्तर्गत निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगें एवं इनके द्वारा अधिसूचित रिक्तियों में झारखण्ड राज्य अन्तर्गत निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 लागू होगा। इन रिक्तियों के विरुद्ध स्थानीय उम्मीदवार के रूप में लाभ प्राप्त करने के लिए किसी एक पदाधिकारी यथा- अंचल अधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी तथा उपायुक्त के स्तर निर्गत किए गए स्थानीय निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

रिक्तियों की विस्तृत विवरणी गढ़या जिला के अधिकृत वेबसाईट http://www.garhwa.nic.in तथा नियोजनालय के अधिकृत वेबसाईटhttp://-www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है।

निचे देखें अन्य योग्यता और सैलरी की पूरी डिटेल

-www.jharniyojan.jharkhand.gov.in

नोट : मेला में भाग लेने वाले कम्पनी की संख्या तथा उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई रिक्ति घट-बढ़ सकती है।

बड़ी खबर : झारखंड के लोहरदगा में 868 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति

Slide Up
x

Leave a Comment