राज्य के काराओं में पुरुष कक्षपाल के 608 व महिला कक्षपाल के 39 रिक्त पदों पर निकली भर्ती

राज्य के काराओं में पुरुष कक्षपाल के 608 व महिला कक्षपाल के 39 रिक्त पदों पर निकली भर्ती

Join Us On

राज्य के काराओं में पुरुष कक्षपाल के 608 व महिला कक्षपाल के 39 रिक्त पदों पर निकली भर्ती

राज्य के काराओं में पुरुष कक्षपाल के 608 व महिला कक्षपाल के 39 रिक्त पदों पर निकली भर्ती

राज्य के 30 काराओं में जे 27 काराओं में 647 कक्षपाल व महिला कक्षपाल की भर्ती निकली है। जिसमे पुरुष कक्षपाल के 608 व महिला कक्षपाल के 39 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसमें राज्य के भूतपूर्व सैनिकों की संविदा पर बहाली होगा।

जेलों के सुरक्षा को पुख्ता व मजबूत करने के लिए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने संविदा पर नियुक्ति के लिए वैंकेसी जारी की है और भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन मांगा गया गया है।

केंद्रीय कारा हजारीबाग व बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार व मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में आवेदन 19 जुलाई तक मांगे गए हैं। वहीं धाधीडीह कारा व घाटशिला तक काराओं के लिए आवेदन केंद्रीय कारा धाधीडीह में आवेदन जमा होंगे। इसके अलावा दुमका-से राजमहल इलाके के काराओं के लिए केंद्रीय कारा दुमका में 21 जून से आवेदन विहित प्रपत्र में जमा लिया जाएगा।

कक्षपाल व महिला कक्षपाल के लिए नियुक्ति पहले एक साल के लिए होगा फिर आवश्यकतानुसार अनुबंध की अवधि को विस्तारित की जाएगी। यह पद राज्य स्तरीय है।

मानदेय : अनुबंध पर नियुक्त किए गये भूतपूर्व सैनिकों को एकमुश्त 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगास। इनके मानदेय में प्रतिवर्ष आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि होगी। 20 दिनों का क्षतिपूर्वक अवकाश, यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता भी मिलेगा। ड्यूटी के दौरान मृत्यू होने पर राज्य के पुलिस कर्मियों को जो अनुग्रह अनुदान दिया जाता है वह इन्हें भी भुगतान होगा पर अनुकंपा पर आश्रित को नौकरी का प्रावधान नहीं है। नियुक्ति पूरी तरह से संविदा पर ही होगा। नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन होगा।फिर भी आरक्षित वर्ग में रिक्तियां रह गयी तो नियमों को शिथिल करके नियुक्ति की जायेगी।

उम्र : आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2024 तक 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। नियुक्ति के बाद इन्हें संबंधित काराओं में पोस्टिंग मिलेगी।

बड़ी खबर : झारखंड में 33 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, इसी माह से शुरू होगी प्रक्रिया

Leave a Comment