एटीएम रूम में लगा था फर्जी नंबर, कार्ड फंसने पर ग्राहक ने जैसे ही मिलाया फोन,लग गया एक लाख का चूना

एटीएम रूम में लगा था फर्जी नंबर, कार्ड फंसने पर ग्राहक ने जैसे ही मिलाया फोन,लग गया एक लाख का चूना

Join Us On

एटीएम रूम में लगा था फर्जी नंबर, कार्ड फंसने पर ग्राहक ने जैसे ही मिलाया फोन,लग गया एक लाख का चूना

एटीएम रूम में लगा था फर्जी नंबर, कार्ड फंसने पर ग्राहक ने जैसे ही मिलाया फोन,लग गया एक लाख का चूना


हजारीबाग में साइबर क्राइम का नया मामला प्रकाश में आया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के अन्नदा चौक के पास का है जहाँ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम रूम में बैंक गार्ड का फर्जी नंबर चिपकाया हुआ था। एटीएम से पैसे निकालने गए एक ग्राहक बाबा पथ निवासी दिलीप कुमार पांडेय पिता राजन पांडेय का एटीएम कार्ड अटकने गया। उसके बाद भुक्तभोगी ने जैसे ही वहां टँगे उस नंबर पर कॉल किया, उसके खाते से चार किस्तों में 1 लाख 6 हजार रुपए कट गया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर सूचना दी है।

आवेदन में क्या लिखा है

आवेदन के मुताबिक शनिवार को दिलीप कुमार पांडे ने आनन्दा चौक स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए थे। पैसा निकासी करने के बाद एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। जिसे निकालने का प्रयास किया पर वह नहीं निकल रहा था। तब एटीएम मशीन पर ही एक पर्ची में बैंक गार्ड लिखकर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। जिस पर उन्होंने फोन किया तो फोन करते ही भुक्तभोगी के खाते से चार किस्तों में 10 हजार, 10 हजार, 10 हजार एवं 76 हजार रुपए की निकासी हो गई। कहा कि एटीएम रूम में अगर किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा अपना मोबाइल नंबर लगाया जाता है एवं बैंक द्वारा इसकी जांच नहीं की जाती है तो यह बड़ी लापरवाही है। यह एटीएम मशीन में नोट डालने वाली कंपनी की भी लापरवाही है।

बड़ी खबर : SCHOOL TIME CHANGE : झारखंड में भीषण गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों के समय में हुआ बड़ा परिवर्तन

Leave a Comment