रिजल्ट आने के पहले चतरा के भाजपा प्रत्याशी,सिमरिया विधायक और झामुमो के मनोज चंद्रा सहित 140 लोगों पर मामला दर्ज

Join Us On

रिजल्ट आने के पहले चतरा के भाजपा प्रत्याशी,सिमरिया विधायक और झामुमो के मनोज चंद्रा सहित 140 लोगों पर मामला दर्ज

रिजल्ट आने के पहले चतरा के भाजपा प्रत्याशी,सिमरिया विधायक और झामुमो के मनोज चंद्रा सहित 140 लोगों पर मामला दर्ज

चतरा : लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के पहले चतरा के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ( Kalichran singh) ,सिमरिया विधायक किशुन दास के अलावा झामुमो नेता मनोज चंद्रा सहित 140 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जिले के टन्डवा थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन मामले में दर्ज किया गया है। यह केस टंडवा के सीओ विजय कुमार के बयान पर दर्ज हुई है। जिसके बाद इंस्पेक्टर अनिल उरांव के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार 1 जून को टंडवा-सिमरिया रोड के रहमत नगर में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर का मौत हुआ था । उसके बाद उसके आश्रितों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़क जाम किया गया था और एनटीपीसी और सीसीएल में कोल ट्रांसपोट्रिंग ठप कर दिया गया था। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है।

इनके विरुद्ध भी हुआ मामला दर्ज

अन्य अभियुक्तों की बात करें तो झामुमो नेता मनोज चंद्रा, जिप सदस्य देवंती देवी,टंडवा उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह, सुबेश राम, मुखिया महावीर साव, पूर्व जिप सदस्य दुलारचंद साहू, सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा,विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा, दिलीप सावप्रयाग राम, रामचंद्र गुप्ता, बनवारी साव, सुरेश यादव, मिथलेश गुप्ता, प्रमोद सिंह प्रकाश यादव, चेतलाल साव, बालेश्वर साथ के भी नाम हैं।

बड़ी खबर : 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी अब घर बैठे भी कर सकेंगे इंटरमीडिएट की पढ़ाई, खुला झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी

Leave a Comment