जामताड़ा में एक कार से मिला नोटों का दर्जनों बंडल, बुलाया गया

जामताड़ा में एक कार से मिला नोटों का दर्जनों बंडल, बुलाया गया

Join Us On

जामताड़ा में एक कार से मिला नोटों का दर्जनों बंडल, बुलाया गया

जामताड़ा में एक कार से मिला नोटों का दर्जनों बंडल, बुलाया गया

जामताड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से नोटो की दर्जनों गड्डियां बरामद की है। बरामद की गई नोटो में 10 लाख रुपए से ज्यादा बताए जा रहे हैं। कार चालक के धनराशि से संबंधित कोई स्पष्ट कागजात नही दिखा पाने के कारण पुलिस पूरे मामले को छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया।

पुलिस और आयकर अधिकारी कर रहे पूछताछ

कानगोई चेक नाका पर पुलिस ने तलाशी के दौरान उक्त राशि को पकड़ा है। पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी धनराशि के बारे में पूछताछ की जा रही है। जामताड़ा की ओर से एक सफेद रंग की कार में पश्चिम बंगाल की ओर ले जाई जा रही थी। जिसमे पैसा मिला है।

बतादें कि चौकी प्रभारी राजीवकुमार अपनी टीम के साथ नाकाबंदी किए हुए थे। सफेद रंग की कार नंबर डब्लूबी 38एएम/1668 वहां पहुंची तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख कर कार चालक हड़बड़ा गया और कार को गति दे दी पर पुलिस ने कार को रुकवा लिया। पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो बैग में नोटों का बंडल रखे हुए मिले।

पुलिस ने धनराशि के बारे में कार सवार से पूछताछ की तो वह कुछ साफ जवाब नहीं दे पाया। तब रुपए कब्जे में लिए और कार चालक व कार को साथ लेकर चौकी पहुंच गए। बैग में 5 सौ, 2 सौ, 1 सौ के नोटों के दर्जनों गड्डी है।

बड़ी खबर : झारखंड में यहां माओवादियों ने वोटर बहिष्कार का लगाया बैनर, वोटरों को भी रोकने का प्रयास

Leave a Comment