नकली शराब का भंडाफोड़, सरकार द्वारा निर्मित नकली बारकोड व भारी मात्रा में रैपर ढक्कन,स्प्रिट बरामद

नकली शराब का भंडाफोड़, सरकार द्वारा निर्मित नकली बारकोड व भारी मात्रा में रैपर ढक्कन,स्प्रिट बरामद

Join Us On

नकली शराब का भंडाफोड़, सरकार द्वारा निर्मित नकली बारकोड व भारी मात्रा में रैपर ढक्कन,स्प्रिट बरामद

नकली शराब का भंडाफोड़, सरकार द्वारा निर्मित नकली बारकोड व भारी मात्रा में रैपर ढक्कन,स्प्रिट बरामद

चौपारण : थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह का तस्करों के खिलाफ कारवाई का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार वे बिहार सप्लाई के लिए रखा गया नकली शराब बनाने में प्रयुक्त कई सामग्रीयों को बरामद किया।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में ग्राम-पड़रिया गांव में सुनसान स्थान पर सड़क किनारे झाड़ियों के बीच में छीपाकर भारी मात्रा में अवैध स्प्रिंट, ढक्कन, स्टीकर एवं लेबल (रैपर) बरामद किया गया। बरामद सभी सामग्रियों को चारपहिया वाहन में लोडकर बिहार ले जाने की योजना थी।

बरामद सामग्रियों में 05 प्लास्टिक का गिलन बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखने पर सभी में करीब 50-50 लीटर करीब 250 लीटर अवैध स्प्रिंट भरा मिला। वहीं पर एक बड़ा प्लास्टिक के बोरी में रॉयल स्टेग कम्पनी का नकली ढक्कन करीब 2500 पीस, रॉयल स्टेग कम्पनी का नकली स्टीकर (लेबल रैपर) करीब 2500 पीस तथा झारखण्ड सरकार द्वारा निर्गत किया जाने वाला नकली निर्मित बारकोड 1500 पीस बरामद हुआ। जिसे विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।

थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि इन सामग्रियों का उपयोग नकली रॉयल स्टेग शराब बनाकर बिक्री करके अधिक मुनाफाखोरी किया जाता है।

इस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड संख्या-157/24 दिनांक 08.05.2024 धारा-272/273/290/406/420 भा०द०वि०, 47 (ए) उत्पाद अधि०, 63/65 कॉपी राईट एक्ट धारा-272/273/290/406/420 भा०द०वि०, 47() उत्पाद अधि०, 63/65 कॉपी राईट एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर उपरोक्त बरामद सामानों का तस्करी करने वाले अज्ञात अभियुक्त का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कि थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह अपने 2 महीनों 18 दिनों के कार्यकाल में ताबड़तोड़ 27 बड़ी कारवाई करते हुए 47 तस्करों को जेल भेज चुके हैं। जिससे चौपारण में बढ़ते अपराध पर काफी हद तक विराम लगा है।
छापामारी दल में पुअनि दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चौपारण,पुअनि निलेश कुमार रंजन, चौपारण थाना और चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

बड़ी खबर : अपराधियों को जेल भेजने के मामले में अर्धशतक के करीब पहुंचे थाना प्रभारी दीपक सिंह

Leave a Comment