Search
Close this search box.

सीजर लिस्ट कटवाने पर वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत : सीओ संजय यादव

सीजर लिस्ट कटवाने पर वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत : सीओ संजय यादव

Join Us On

सीजर लिस्ट कटवाने पर वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत : सीओ संजय यादव

सीजर लिस्ट कटवाने पर वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत : सीओ संजय यादव

चौपारण : हजारीबाग,चतरा और कोडरमा लोकसभा में आगामी 20 मई को चुनाव समपन्न होगा। इसे लेकर गाड़ियों की धड़ पकड़ भी शुरू हो गई। इसके लिए चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव कार्य में लगे वाहनों के लिए रेट भी निर्धारित कर दी गई है। इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी सह चौपारण सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजय यादव ने देते हुए कहा कि चौपारण के कोई भी वाहन मालिक एक दो दिन के अंदर अपने गाड़ियों का सीजर लिस्ट कटवा सकते हैं। सीजर लिस्ट कटने के बाद उन्हें अपने वाहनों को 15 मई को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में जमा करना पड़ेगा और 15 मई से ही गाड़ी बुक भी हो जाएगी। इस दौरान निर्धारित दर पर पैसे का भुगतान वाहन मालिकों के खाते में होगा।

सीजर लिस्ट कटने के बाद पर्ची को अपने गाड़ियों में चिपका कर कहीं भी आ जा सकते हैं। उनके गाड़ियों को पकड़ा नहीं जाएगा। सीजर लिस्ट कटवाने के लिए उन्हें ब्लॉक में सिर्फ गाड़ी का आरसी पेपर,आधार नम्बर और एकाउंट नम्बर का छाया प्रति फॉर्म के साथ जमा करना है। चौपारण को 50 गाड़ियों का लक्ष्य दिया गया है अभी तक 10 से 15 वाहन मालिकों द्वारा सीजर लिस्ट कटवाया जा चुका है । वहीं ड्राइवर को खुराकी भी मिलेगा।

इन गाड़ी के लिए ये रेट तय

जारी रेट चार्ट के मुताबिक बस 49 सीटर को प्रतिदिन 3530 रु और माइलेज 3 किमी / लीटर, बस 49 सीटर को प्रतिदिन 3530 रु और माइलेज 3 किमी / लीटर,बस 33-48 सीटर को प्रतिदिन 2980 रु और माइलेज 3 किमी / लीटर,बस 23 – 32 सीटर को प्रतिदिन 2520 रु और माइलेज 3 किमी / लीटर,मिनी बस 14 – 22 सीटर को प्रतिदिन 1800 रु और माइलेज 6 किमी / लीटर,मिनी बस 8- 13 सीटर को प्रतिदिन 1400 रु और माइलेज 6 किमी / लीटर,ट्रक ( 7500 किग्रा से ऊपर ) को प्रतिदिन 1650 और माइलेज 3.5 किमी/किमी, ट्रक ( 7500 – 12000 किग्रा से ऊपर ) को प्रतिदिन 2480 और माइलेज 3 किमी/लीटर, ट्रक ( 12000 किग्रा से ऊपर ) को प्रतिदिन 2740 और माइलेज 2.5 किमी/लीटर,ट्रैक्टर विथ ट्रॉली को प्रतिदिन 120 और माइलेज 6 किमी/लीटर,जीप को प्रतिदिन 1100 और माइलेज 10 किमी/लीटर, टाटा सूमो / कमांडर को प्रतिदिन 1470 और माइलेज 10 किमी/लीटर, बोलेरो को प्रतिदिन 1470 और माइलेज 10 किमी/लीटर, इंडिका सेंट्रो एसी को प्रतिदिन 1220 और माइलेज 12 किमी/लीटर,इंडिका सेंट्रो नन एसी को प्रतिदिन 1040 और माइलेज 12 किमी/लीटर, अम्बेसडर डीजल ऐसी को प्रतिदिन 1220 और माइलेज 09 किमी/लीटर,अम्बेसडर डीजल नन एसी को प्रतिदिन 1040 और माइलेज 12 किमी/लीटर, ओपेल सेलो लेन्सर नेकशिया नन एसी को प्रतिदिन 1280 और माइलेज 12 किमी/लीटर, मारुति 800 एसी को प्रतिदिन 1100 और माइलेज 12 किमी/लीटर, मारुति 800 नन एसी को प्रतिदिन 920 और माइलेज 12 किमी/लीटर, स्टीम स्विफ्ट डिजाइर विष्ठा एसी को प्रतिदिन 1520 और माइलेज 12 किमी/लीटर, स्टीम स्विफ्ट डिजाइर विष्ठा नन एसी को प्रतिदिन 1340 और माइलेज 12 किमी/लीटर, जेन एसी को प्रतिदिन 1340 और माइलेज 12 किमी/लीटर, जेन नन एसी को प्रतिदिन 1170 और माइलेज 12 किमी/लीटर, आल्टो / इंडिका/ विंगर / मैटीज / फोर्ड एसी को प्रतिदिन 1340 और माइलेज 12 किमी/लीटर, आल्टो / इंडिका/ विंगर / मैटीज / फोर्ड नन एसी को प्रतिदिन 1170 और माइलेज 12 किमी/लीटर, असेन्ट/ साइना/ जायलो एसी को प्रतिदिन 1470 और माइलेज 12 किमी/लीटर,असेन्ट/ साइना/ जायलो नन एसी को प्रतिदिन 1280 और माइलेज 12 किमी/लीटर, तवेरा/स्कार्पियो/ वेरेना/ चेवर्लेट बिट को प्रतिदिन 1470 और माइलेज 8 किमी/लीटर,स्विफ्ट इंडिगो एसी को प्रतिदिन 1340 और माइलेज 12 किमी/लीटर,स्विफ्ट इंडिगो एसी को प्रतिदिन 1220 और माइलेज 12 किमी/लीटर,इनोवा/टाटा सफारी,हौंडा सिटी एसी/टाटा सफारी एसी को प्रतिदिन 1520 और माइलेज 08 किमी/लीटर,इनोवा/टाटा सफारी,हौंडा सिटी एसी/टाटा सफारी नन एसी को प्रतिदिन 1340 और माइलेज 8 किमी/लीटर, ऑटो रिक्शा/टेम्पू/मिनी डोर/बजाज अतुल/महिन्द्रा/ पैसेंजर
को प्रतिदिन 620 और माइलेज 08 किमी/लीटर,मोटरसाइकिल को प्रतिदिन 250 रु और साइकिल को प्रतिदिन 50 रु मिलेगा।

बड़ी खबर : थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की अतिमहत्वपूर्ण बैठक,कहा …

Slide Up
x

Leave a Comment