JSSC ने 454 पदों के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई

Join Us On

JSSC ने 454 पदों के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई

JSSC ने 454 पदों के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई

JSSC ने 454 पदों के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दी है JSSC की JSSCE 2024 परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://jssc.nic.inमाध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती (JSSC Stenographer Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक थी । जिसे अब JSSC ने बढ़ा दी है। झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 अन्तर्गत आवेदन समर्पित करने के निमित्त विभिन्न स्तर हेतु रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान करने, फोटो / हस्ताक्षर अपलोड करने तथा किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित की गई है। जिसे निम्नरूप से विस्तारित किया गया है।

परीक्षा शुल्क भुगतान करने, फोटो / हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने हेतु : दिनांक-10.10.2024 की मध्य रात्रि तक

किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने हेतु : दिनांक-12.10.2024 की मध्य रात्रि तक

ये है रिक्तियों का विवरण

jssc.nic.in
JSSC Stenographer Recruitment 2024: आवेदन में ये मांगी गई है योग्यता

JSSC द्वारा जारी स्टेनोग्राफर भर्ती की JSSCE परीक्षा अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होन्स जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। झारखंड के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना (JSSC Steno Notification 2024) को देखें।

बच्चे को डेली पढ़ाने आता था घर,अब बच्चे के मां को ही लेकर फरार हो गया शिक्षक

बड़ी खबर : Go Go didi yojna का फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की लग रही लंबी कतार,प्रखण्ड में कम पड़ा फॉर्म

Slide Up
x

Leave a Comment