शिक्षक से 9 हजार रु घुस लेते हुए बीईईओ को एसीबी ने किया गिरफ्तार
पलामू से बड़ी खबर आ रही है। जहां एसीबी ने एक बीईईओ को घुस लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम के द्वारा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज नावा बाजार पलामू को ₹9000 रिश्वत लेते पलामू की एसीबी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार करने की बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बतादें कि वादी के द्वारा आवेदन दिया गया कि प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, नावाबाजार, हरि प्रसाद ठाकुर एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, नावाबाजार, बच्चन कुमार पंकज, दोनों पदाधिकारी दिनांक-22.04.2024 को वादी के विद्यालय का निरीक्षण में गये थे। उस दिन विद्यालय में 20 बच्चे उपस्थित थे। दिनांक-22.04.2024 को वादी से स्पष्टीकरण की मांग की गई एवं वादी के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई। वादी द्वारा दो बार स्पष्टीकरण का जबाव दिया गया। लेकिन बच्चन कुमार पंकज, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, नावाबाजार, जिला-पलामू के द्वारा वादी के बंद किये गये मानदेय पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया। वादी के बंद किये गये मानदेय की भुगतान के लिए (बी०ई०ओ०) बच्चन कुमार पंकज के द्वारा वादी से 10,000 (दस हजार) रूपये की मांग किया गया। मानदेय भुगतान के लिए प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, बच्चन कुमार, पंकज
नावा बाजार, जिला-पलामू लगातार पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। वादी रिश्वत देकर काम नहीं करवाना चाहते थे। उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। वादी के आवेदन एंव सत्यापनकर्ता के द्वारा मामले को सत्य पाते हुए भ्र०नि०ब्यूरो, पलामू थाना काण्ड सं0-03/2024, दिनांक-15.05.2024, धारा-7 (a) P.C. (Ammendment) Act. 2018 पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक-16.05.24 को प्राथमिकी अभियुक्त बच्चन कुमार पंकज, उम्र 40 वर्ष, पिता राम प्रसाद राम, ग्राम-कोलहुआ, पो०-पचकेड़िया, थाना-पाटन, जिला-पलामू, सम्प्रति-प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, नावाबाजार, जिला-पलामू को वादी से 9,000/- (नौ हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
बड़ी ख़बर : Summer vacation : स्कूलों में गर्मी छुट्टी को लेकर फिर से नया आदेश जारी
Slide Up