भीषण गर्मी के बीच खुला स्कूल,एक बच्चे की बिगड़ी तबियत

Join Us On

भीषण गर्मी के बीच खुला स्कूल,एक बच्चे की बिगड़ी तबियत

भीषण गर्मी के बीच खुला स्कूल,एक बच्चे की बिगड़ी तबियत

हजारीबाग : भीषण गर्मी के बीच राज्यभर के सभी स्कूल मंगलवार से खुल गए। लंबी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन  बच्चे काफी उत्साहित दिखे। सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्तिथि भी अच्छी रही। पर भीषण गर्मी का भी असर देखने को मिला। मंगलवार को चौपारण प्रखण्ड का तापमान 41 – 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। अधिकांश समय बिजली के आंख मिचौली से बच्चे व शिक्षक भी पसीने से भींगते दिखे।

वहीं प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय रूपिन का एक छात्र का तबियत गर्मी के कारण अचानक बिगड़ गया। विद्यालय के क्लास 1 का छात्र पीयूष कुमार के नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगा। जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने बेंच पर लेटाया। तब नाक से ब्लीडिंग बन्द हुआ। उसके बाद शिक्षकों ने बच्चे को ग्लूकोन डी व पानी पिलाया। और अभिभावक को बुलाकर बच्चे को घर भेज कर धूप में बाहर नहीं निकलने को कहा।

वहीं पहले दिन स्कूलों में छुट्टी के समय को लेकर भी उहापोह की स्तिथि बनी रही है। बतादें कि अधिक गर्मी से शरीर मे पानी की कमी हो जाती है। साथ ही बाहरी वातावरण का तापमान जब शरीर के तापमान से अधिक हो जाता है तो बच्चों में असर दिखने लगता है।

अत्यधिक गर्मी के कारण उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय घरमपुर (टाटीझरिया) की बच्ची अचानक गिर गई और बेहोश हो गई।

अत्यधिक गर्मी के कारण उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय धरमपुर (टाटीझरिया) की बच्ची अचानक गिर गई और बेहोश हो गई।

बड़ी खबर : 25 से 49 साल के सभी महिलाओं को मिलेगा पेंशन, बहुत जल्द सरकार आपके द्वार कार्यक्रम,सीएम चम्पई का बड़ा एलान

Slide Up
x

Leave a Comment