बालू तस्करो से अवैध वसूली के आरोप में चतरा सदर थाना के एक एएसआई व तीन जवान सस्पेंड

Join Us On

बालू तस्करो से अवैध वसूली के आरोप में चतरा सदर थाना के एक एएसआई व तीन जवान सस्पेंड

बालू तस्करो


चतरा : बालू तस्करो से पुलिस की वसूली के विरुद्ध बड़ी करवाई में पुलिस पर गिरी गाज।  लअवैध वसूली मामले में एसपी विकास कुमार पांडेय ने सदर थाना के एक एएसआई, एक चालक व दो जवान को सस्पेंड कियागया। है। निलंबित एएसआई कांग्रेस यादव, चालक सुनील मंडल व दो जवान शामिल हैं यह कार्रवाई थाना प्रभारी के रिपोर्ट के आधार पर की गई। एसपी ने बताया कि सभी को कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित की गई है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गई है।

बताया जाता हैं कि सोमवार को एसपी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे, उस दौरान चतरा-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित डाढ़ा मोड़ के पास से अवैध बालू लदा एक हाइवा व चार ट्रैक्टर को पकड़े थे।उसके बाद जब आगे बढ़े तो संघरी घाटी के पास देखा कि उक्त एएसआई व जवान बालू ट्रैक्टरो से अवैध वसूली कर रहे थे। जिसके बाद तुरंत सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार को सभी के खिलाफ रिपोर्ट करने का निर्देश दी। रिपोर्ट के आधार पर सभी को निलंबित की गई। साथ ही इस तरह के गतिविधि में शामिल होने वाले पुलिस पदाधिकारी व जवानो को भी सख्त हिदायत दिया हैं। पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारी, जवानो में हड़कंप मचा हुआ है।

http://newsjhupdate.org

सौजन्य : मो तस्लीम

बड़ी खबर : मौसम अपडेट झारखंड में लगातार इतने दिन होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Slide Up
x

Leave a Comment