पूर्व विधायक और विधायक पुत्र प्रकरण मामले में प्राथमिकी दर्ज,सात लोगों ने दिया आवेदन

Join Us On

पूर्व विधायक और विधायक पुत्र प्रकरण मामले में प्राथमिकी दर्ज,सात लोगों ने दिया आवेदन

पूर्व विधायक और विधायक पुत्र प्रकरण मामले में प्राथमिकी दर्ज,सात लोगों ने दिया आवेदन

चौपारण : मंगलवार को विधायक और पूर्व विधायक के पुतला दहन के बाद हुआ बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। दोनों के समर्थकों द्वारा चौपारण थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर कई आरोप लगाकर कारवाई की मांग की है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार के प्रकरण मामले में कुल 7 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें कुछ आवेदनों पर मामला दर्ज किया जा चुका है। अन्य पर भी मामला दर्ज की तैयारी की जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से भी उक्क्त प्रकरण मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही है। दोनों ओर से प्राप्त आवेदन के अनुसार लगभग 50 से 60 लोग नामजद और लगभग 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद दोषियों पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्क्त प्रकरण मामले में पहले पक्ष से विधायक पुत्र सह जिप सदस्य रवि अकेला, चैथी मुखीया गुलाबी यादव और दूसरे पक्ष से पूर्व मुखिया सह मुखीया प्रतिनिधि राजदेव यादव के द्वारा मंगलवार देर शाम को थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

वहीं उसके अगले दिन बुधवार को विधायक उमाशंकर अकेला के समर्थक विधायक प्रतिनिधि बाल किशुन यादव ( ककरौला ), राजा राम ( गुरुबारा ), सजंय यादव ( बृन्दा ) और बाल्की यादव ( कोरियाडीह,डेबो ) द्वारा भी आवेदन देकर कानूनी कारवाई की मांग की गई है।

क्षेत्र में शांति बहाल के लिए दंडाधिकारी नियुक्त

इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के द्वारा प्रखण्ड के कुछ हिस्सों में धारा 163 के साथ साथ दंडाधिकारीयों की भी नियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा पल पल की निगरानी की जा रही है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। बतादें चले कि जिले के एसी, एसडीओ बरही, डीएसपी बरही, चौपारण सीओ, बरही सीओ,पदमा सीओ और चौपारण थाना प्रभारी समस्त घटना क्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

बड़ी खबर : JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

Slide Up
x

Leave a Comment