डॉ ललन बाबू कस्तूरबा , सिंहपुर में शुरू हुई नए सत्र की नौंवी और दसवीं क्लास की पढ़ाई
चौपारण : प्रखण्ड के महराजगंज के सिंहपुर में कस्तूरबा जन जागरण समिति द्वारा संचालित डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी +2 उच्च विद्यालय , सिंहपुर में नए सत्र के नौंवी और दसवीं के बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी विद्यालय की प्राचार्या ममता कुमारी ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते 11 अप्रैल को आठवीं और 12 एवं 13 अप्रैल को जैक द्वारा नौंवी बोर्ड की परीक्षा खत्म हुई है। आठवीं और नौंवी का रिजल्ट सम्भवतः मई या जून में आ सकता है। तब तक इनका पढ़ाई बाधित न हो। इसी उद्देश्य से विद्यालय में नौवीं और दसवीं के नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी गई है।
छात्र रिजल्ट आने का नहीं करें इन्तेजार पढ़ाई रखें जारी
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर वर्ष बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले ही आयोजित होती है। ऐसे में यदि बच्चे रिजल्ट आने के इन्तेजार में रहेंगे तो उन्हें तैयारी करने का कम समय मिलेगा और उनका कोर्स पूरा नहीं हो सकेगा। उनकी पढ़ाई अधूरी रह सकती है। इसलिए उन्होंने आठवीं , नौंवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने रिजल्ट के इन्तेजार में नहीं रहें। बल्कि आगे की पढ़ाई को जारी रखें।
लड़को लड़कियों के लिए अलग है बैठने की ब्यवस्था
विद्यालय की प्रचार्या ममता कुमारी ने बताया कि वर्ग आठवीं से दसवीं तक लड़को और लड़कियों को अलग अलग सेक्शन में बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विद्यालय के सभी क्लास रूम में लगे सीसीटीवी के माध्यम से सभी गतिविधियों पर स्वयं नजर रख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष इसी विद्यालय का यश सिन्हा मैट्रिक में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रखण्ड में टॉप कर रिकॉर्ड बनाया था। कोशिश है आगे भी रिजल्ट और बेहतर हो , इसके लिए विद्यालय के शिक्षक अभी से ही बच्चो के प्रति ईमानदारी पूर्वक मेनहत कर रहे हैं।
बड़ी ख़बर : झारखंड कैबिनेट बैठक 26 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर,युवाओं और जाति प्रमाण पत्र को लेकर ऐतिहासिक निर्णय
Slide Up