कंटेनर को कार सवार छह लोगों ने रोका, 100 न डायल के बावजूद नहीं मिली मदद,चौपारण के चालक ने बताया आपबीती
एल्मुनियम लदे कंटेनर को लूटपाट की कोशिश करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पर चालक के सूझबूझ से चालक और ट्रक दोनों बच पाए। चालक ने 100 नम्बर पर डायल कर पुलिस से मदद भी मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई।
इटखोरी / चौपारण : यह मामला इटखोरी थाना क्षेत्र का है। जिसके साथ यह घटना घटी है वह चौपारण थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना के बारे में चौपारण प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम दादपुर के निवासी सह कंटेनर चालक बजरंग कुमार दांगी ने बताया कि आज सुबह 4 बजे अपने घर से कंटेनर में लदे माल को हजारीबाग में खाली करने जा रहे थे।
इटखोरी चौक पार कर जब करनी रोड में मुड़ कर कुछ दूर आगे गए तो एक कार संख्या MH31CN 6474 ने ओवर टेक कर आगे बढ़ा और फिर गाड़ी को घुमाकर मेरे गाड़ी को रुकवाया। और बोलने लगा इस रोड से कहाँ जा रहे हो, मेरे पीछे पीछे चलो। कार में लगभग छह से 7 लोग सवार थे। तब मेरे द्वारा गाड़ी को वहीं रोक दिया गया।
जिसके बाद वेलोग मुझसे बहस और गाली गलौज करने लगे। उसके बाद 100 नम्बर पर डायल कर मदद मांगा। पर इटखोरी थाना से सम्पर्क नहीं हुआ। जिसके बाद थाना का एक नम्बर भी दिया गया पर नहीं लगा। नम्बर स्विच ऑफ बताया। जिससे प्रशासन से तुरन्त कोई मदद नहीं मिला।
कार सवार के बहस की आवाज को सुनकर आसपास के तीन चार लोग जुटे तो मेरे द्वारा बताया गया कि हम लोकल ही हैं और लोगों को जमा होते देख कार सवार यह कहते भाग गए कि आगे आओ हमलोग इन्तेजार करते हैं। तब अपने गाड़ी को वहीं खड़ा कर सुबह होने का इंतेज़ार किए तब फिर हजारीबाग के लिए निकले। चालक ने बताया कि जिस तरह से कार में सवार लोगों का ब्यवहार किया जा रहा था। उससे साफ जाहिर होता है कि एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। गाड़ी में एल्युमिनियम लोड था और में अकेला था।
इधर घटना से डरे चालक ने कहा कि आखिर किस कारण से कार सवार आगे जाकर वापस आकर गाड़ी को रुकवाया, उनकी मंशा क्या थी । जिससे हम डरे हुए हैं। इस सम्बंध में जल्द ही घटना के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाने की बात कही।
बड़ी खबर : बरही विधानसभा का अगला विधायक कौन ? सोशल मीडिया में कर रहा ट्रेंड
बड़ी खबर : 14 अक्टूबर को झारखंड सरकार का शायद होगा अंतिम कैबिनेट,जनता को मिलेगी कई सौगात
Slide Up