गैर मान्यता प्राप्त 5879 स्कूलों को 20 मार्च 2025 तक मान्यता देने का लक्ष्य,कल से स्कूल कर सकेंगे आवेदन
झारखंड में बिना मान्यता प्राप्त 5879 निजी स्कूलों को मान्यता अनिवार्य रूप से लेनी पड़ेगी। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने राज्य के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 20 मार्च 2025 तक मान्यता देने का लक्ष्य निश्चित की है। उन्होंने सभी उपायुक्तों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेज कर इस सम्बन्ध में समय सीमा के बारे में जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को यह निर्देश दी है कि वह आरटीआई एक्ट के अनुसार राज्य अंतर्गत, संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता देने का कार्रवाई करें।
15 जनवरी तक आरटीईडॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन ( http://rti.jharkhand.gvo.in ) पोर्टल पर
झारखंड में ऐसे 5879 स्कूल हैं। जिसमें से 421 स्कूलों ने आवेदन दिया है। शिक्षा सचिव ने सभी डीसी एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को कहा है कि वे 26 दिसंबर तक ऐसे सभी स्कूलों को इस इस पत्र को भेजें एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिला स्तर से आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 15 जनवरी तक आरटीईडॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर मान्यता के लिए आवेदन करना है।
वहीं 20 जनवरी तक स्कूलों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी करते हुए सफल स्कूलों का फील्ड वेरीफेकिंशन की तिथि जारी की जाएगी। असफल स्कूलों का आवेदन कारण सहित ऑनलाइन वापस कर दिया जाएगा। वहीं डीएसई की ओर से सफल स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण 15 फरवरी तक की जाएगी । स्थलीय निरीक्षण में सही पाए गए स्कूलों का ऑनलाइन आवेदन जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक के लिए 20 फरवरी तक डीसी को ऑनलाइन भेजना है। असफल स्कूलों का आवेदन कारण सहित वापस करना है। वहीं 15 मार्च तक जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक कर मान्यता देने का निर्णय लेना है। 20 मार्च तक मान्यता संबंधी पत्र जारी कर दिया जाएगा। इधर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से शिड्यूल जारी होने के बाद कई स्कूलों ने मान्यता प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं स्कूलों की मान्यता को लेकर सभी जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा सिमिति की बैठक होगी। वहीं समिति की बैठक 15 मार्च तक करने व इसकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। समिति की बैठक के निर्णय अनुरूप स्कूल की मान्यता के लिए सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 20 मार्च तक का समय तय किया गया है। वहीं स्कूल पोर्टल से ऑनलाइन मान्यता संबंधित सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
देखें पूरी सूची कहीं आपका व आपके आसपास के स्कूल का नाम तो नहीं
बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक में ली गई कई महत्वपूर्ण फैसले,राज्यकर्मियों के साथ इन्हें मिली सौगात