कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित

Join Us On

कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित

एनटीपीसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के दो प्रशिक्षण अधिकारी एवं एक प्रशिक्षु को झारखंड सरकार के प्रशिक्षण अधिकारी में चयन ।

हजारीबाग जिले के बड़कागाँव प्रखंड से पांच लोगों को विभिन प्रकार के कई ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर व्यवसाय में कौशल विकास प्रशिक्षण अधिकारी झारखंड सरकार में चयनित किए गए । जिन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

वहीं विद्युत व्यवसाय में जेनरल कोटा से संदीप कुमार मौर्य पिता नरेश महतो ग्राम कंडतारी, वेल्डर व्यवसाय जेनरल कोटा से तरुण कुमार रंजन पिता बैजनाथ महतो (अधिवक्ता)नटराज नगर बड़कागांव, फीटर व्यवसाय से जेनरल कोटा से गंगाधर पिता भारत साव डोकाटांड़, फीटर व्यवसाय बी सी 2 कोटा से हीरालाल साहा पिता परमेश्वर दयाल महतो ग्राम गंगा दोहर, बी सी 1 कोटा नरेश कुमार पिता डेगन महतो लोचार केरेडारी को वेल्डर व्यवसाय के लिए नियुक्त किया गया।

संदीप कुमारी मौर्या एवं तरुण कुमार रंजन जो पिछले लगभग 9 वर्षों से एनटीपीसी के सीएसआर द्वारा बड़कागांव क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित युवाओं के लिए संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ग्राम ढेंगा में कार्यरत थे ।

कौशल विकास

संदीप कुमार मौर्य विद्युत व्यवसाय के प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर व तरुण कुमार रंजन वेल्डर प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर और एनटीपीसी मैती ठेंगा से प्रथम बैच सत्र 15–16 में प्रशिक्षण लेकर नरेश कुमार पिता देगन महतो ग्राम लोचर केरेडारी ने अपना समाज क्षेत्र एवं बड़कागांव के अधीन एनटीपीसी मैती का नाम रौशन किया है । संदीप और तरुण लगभग 9वर्ष अपना बहुमूल्य समय देकर क्षेत्र के बच्चों के अंदर कुशल कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य किया।

कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित

http://newsjharkhandupdate.in

बड़ी खबर : झारखंड के बदल गए कई प्रखण्ड के सीओ और जिला भूअर्जन  पदाधिकारी,91 अधिकारीयों का तबादला

Slide Up
x

Leave a Comment