SCHOOL TIME CHANGE : झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी

Join Us On

SCHOOL TIME CHANGE : झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी

SCHOOL TIME CHANGE
SCHOOL TIME CHANGE : राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप अब भी जारी है। मंगलवार को स्कूल खुलने के पहले दिन ही राज्यभर के कई स्कूलों के बच्चे की तबियत बिगड़ने का मामला प्रकाश में आया था। स्कूल का समय 7 से 1 बजे तक किया गया था। जिसके बाद राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय मर परिवर्तन को लेकर कार्यालय आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में जारी गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित की जायेंगी। वहीं निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। एतद सम्बन्धी पूर्व निर्गत आदेश को संशोधित समझा जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव महोदय का भी अनुमोदन प्राप्त है।
यह आदेश सरकार के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर लाल ने जारी की है।

https://newsjhupdate.com/archives/39248

http://newsjhupdate.com

बड़ी खबर : 25 से 49 साल के सभी महिलाओं को मिलेगा पेंशन, बहुत जल्द सरकार आपके द्वार कार्यक्रम,सीएम चम्पई का बड़ा एलान

Leave a Comment