PM Internship Scheme: रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट कल, भूलकर भी न गवाएं ये मौका, बिना देरी किए करें अप्लाई!
M Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई करने के लिए बस एक दिन और बचा है । रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है। युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है, इसे भूलकर भी गंवाना नहीं चाहिए।
पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में जाने और इसका क्या लाभ मिलेगा और कैसे अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे सभी जरूरी सवालों के जवाब को हम आपको बताते हैं।
PM Internship Scheme का 10 नवंबर है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
मोदी सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आमंत्रित की है। पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू हुई थी,जिसका अंतिम तिथि 10 नवंबर है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक साल के लिए इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा ।
रजिस्ट्रेशन के लिए ये है जरूरी डॉक्यूमेंट
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए सबसे पहले कुछ जरूर डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरुरी है। जिनमें आधार कार्ड, एजूकेशनल सर्टिफिकेट्स अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए। पीएम इंटर्नशिप योजना का मकसद 5 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करनी है। इससे युवाओं को 12 महीने तक पेशेवर रोजगार के अवसरों का एक्सपेरिंस मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं देना पड़ेगा पैसा
सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों कयवकोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। जब फ्री में रजिस्ट्रेशन हो रहा है तो आप योग्यता रखते हैं, त आपको बिना देरी किए इस योजना में रजिस्ट्रेशन करनी चाहिए।
आवेदन को कैसे करें?
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट http://apminternship.mca.gov.in पर सबसे पहले जाएं।
Step 2: पीएमआईएस पोर्टल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए दाहिने ऊपरी कोने में ‘युवा पंजीकरण’ को टैब पर क्लिक करें।
Step 3: ‘युवा पंजीकृत करें’ पॉप-अप पर मोबाइल नंबर को प्रदान करें, ओटीपी को दर्ज करें और पासवर्ड को अपडेट करें ।
Step 4: अब ‘कैंडिडेट प्रोफाइल’ सेक्शन में जाकर अपने अकाउंट में भी लॉगिन करें।
Step 5: उसके बाद सभी निर्देशों का पालन करें और स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
बड़ी खबर : यह उत्तर प्रदेश नहीं है यह झारखंड है यहां बुलडोजर नहीं चलेगा : कल्पना सोरेन