मंईयां सम्मान योजना खुशखबरी : महिलाओं के खाते में 2500 रु आना शुरू,अब 450 सौ में गैस सिलेंडर
मंईयां सम्मान योजना खुशखबरी : महिलाओं के खाते में खटाखट 2500 रु आने लगे हैं। बहुत से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि कल शाम में ही पहुंच चुकी है। कुछ जिलों में आज से कल तक जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री भी कल स्वयं लाखों महिलाओं को इसे लेकर सम्बोधित करेंगे। उससे एक दिन पहले ही सभी जिलों को 25 सौ रुपए की राशि आवंटित कर दी गई थी।
बतादें कि चुनाव के समय इंडी गठबंधन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सोरेन ने एक वोट सात गारंटी की घोषणा की थी जिसमें में से एक की शुरुआत हो गई। भाजपा की गो गो दीदी योजना की घोषणा के बाद हेमन्त सरकार ने दिसंबर महीने से ही मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 करने की घोषणा की थी। चुनाव के दौरान भी घोषणा पत्र एक वोट सात गारंटी में भी इसे रखा गया था। 2500 की राशि जारी होने के साथ नई सरकार ने सात गारंटी में से एक गारंटी को पूरा करने का कार्य की है। सात गारेंटी में इसके अलावा गरीब परिवारों को 450 रु में गैस सिलेंडर , 7 किलो राशन,1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति, आदिवासियों की धार्मिक पहचान को सुनिश्चित करने के लिए सरना धर्म कोड,आदिवासियों को 28 %, दलितों को 12 %और ओबीसी को 27 % आरक्षण 10 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार देने की बात कही गई है। बतादें कि बमइयां सम्मान योजना अगस्त से शुरू हुई है जिसमें अगस्त से नवंबर तक एक-एक हजार रुपये दिये गये थे। दिसंबर के साथ अब हर महीने से भी 2500 रुपये लगातार महिलाओं को बैंक खाते में जाएगी।
इधर 28 तारीख को रांची के ट्रेनिंग ग्राउंड खोजाटोली नामकुम में होने वाले मइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को आयोजन स्थल पर पहुंचकर की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
बड़ी खबर : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के 300 से अधिक पदों पर इस जिले में निकली भर्ती