JSSC ने 13 परीक्षाओं का संभावित कैलेण्डर (वर्ष 2025-2026) जारी की

Join Us On

JSSC ने 13 परीक्षाओं का संभावित कैलेण्डर (वर्ष 2025-2026) जारी की

JSSC ने आगामी 14 परीक्षाओं का संभावित कैलेण्डर (वर्ष 2025-2026) जारी की

JSSC : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शुक्रवार को आगामी होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेण्डर (वर्ष 2025-2026) जारी की गई है। सम्भावित कैलेण्डर के अनुसार निम्नलिखित परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशन व परीक्षा का सम्भावित तिथि और कुल पदों की संख्या जारी की गई है।

JSSC ideal

1.झारखण्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-14/2023) का परीक्षा 08.09.2024 से 13.09.2024 एवं 18.09.2024 से 20.00. 2024 को संपन्न हुई है। जिसका परीक्षाफल की सम्भावित तिथि मई-2025 बताया गया है।

2. मैट्रिक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-12/2023) का परीक्षा 29.09.2024 को संपन्न हुई है। जिसका परीक्षाफल की सम्भावित तिथि जुलाई 2025 बताया गया है।

3.झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-06/2023) का परीक्षा की संभावित तिथि जुलाई-2025 और परीक्षाफल की सम्भावित नवम्बर 2025 बताया गया है।

4 .झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-13/2023) अगला 2024 में संपन्न हुई थी। परीक्षाफल की सम्भावित तिथि नवम्बर 2025 और जनवरी 2026 बताया गया है।

5.झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-17/2023) गृह कारा एवं आपदा प्रकान विभाग, झारखण्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आयोजन के पश्चात उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है।

6.झारखण्ड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-20/2023) का परीक्षा जून 2025 और रिजल्ट का प्रकाशन सितम्बर 2025 में होगा।

7. झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-15/2023 एवं 16/2023) का सम्भावित तिथि अगस्त-2025 और परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि दिसम्बर-2025 बताया गया है।

8. झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024 (विज्ञापन सख्या-24/2024 एवं 25/2024) का सम्भावित तिथि जुलाई -2025 और परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि नवम्बर -2025 बताया गया है।

9.झारखण्ड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट)योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-18/2023 एवं 19/2023) का सम्भावित तिथि जून -2025 और परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि अक्टूबर -2025 बताया गया है।

10. झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यकती प्रतियोगिता परीक्षा-2024 (विज्ञापन संख्या-23/2024 का सम्भावित तिथि अगस्त-2025 और परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि नवम्बर-2025 बताया गया है।

11. झारखण्ड वैज्ञानिक सहायक प्रतियागिता परीक्षा 2025 (विज्ञापन संख्या-01/2025 ) का विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 4 अप्रैल 2025, परीक्षा की संभावित तिथि जुलाई -2025 और परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि सितंबर -2025 बताया गया है।

12. झारखण्ड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का विज्ञापन प्रकाशन की सम्भावित तिथि मई-2025, परीक्षा की सम्भावित तिथि अक्टूबर -2025 और परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि जनवरी-2026 बताया गया है।

13. झारखण्ड स्नातक (तकनीकी / विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का विज्ञापन प्रकाशन की सम्भावित तिथि जून 2025, परीक्षा आयोजन की सम्भावित तिथि नवम्बर -2025 और परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि फरवरी 2026 बताया गया है।

Download JSSC EXAM CALENDAR pdf here

वहीं कुछ परीक्षा CBT और कुछ परीक्षा  OMR शीट पर आयोजित होगी।

बड़ी खबर : झारखंड में पंजीकृत श्रमिकों का बनेगा हेल्थ कार्ड,4 हज़ार तक स्वास्थ्य जांच के अलावे कई लाभ

Leave a Comment