JSSC CGL परीक्षा का होगी CBI जांच ! पीएम मोदी से अभ्यर्थियों की 10 मिनट तक हुई वार्ता
बीते 21 और 22 सितम्बर को हुई JSSC CGL परीक्षा की CBI जांच हो सकती है। इसे लेकर अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान हुई कदाचार का पुख्ता प्रमाण भी JSSC कार्यालय को सौंपा गया है। इसे लेकर जांच कमिटी भी गठित कर दी गई है।
राँची और हजारीबाग उपायुक्त को भी इस सम्बंध में जीएसएससी कार्यालय द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं ,पर अभ्यर्थियों द्वारा एग्जाम रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग लगातार तेज हो रही है। अभ्यर्थियों को शक है कि जांच में सिर्फ फॉर्मलिटी पूरी की जाएगी और दोषी पर कोई कारवाई नहीं होगी। जिस तरह से पूर्व में एग्जाम में हो चुका है,अभ्यर्थियों का आरोप है कि एसआईटी द्वारा अबतक कोई निर्णायक फैसला नहीं लिया गया है। इसलिए अभ्यर्थी अब सीबीआई की मांग कर रहे हैं ताकि पेपर लीक का पूरा पर्दाफाश हो औऱ दोषी सलाखों के पीछे हों ।
बीते 2 अक्टूबर को हजारीबाग के परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
पीएम मोदी ने 10 मिनट तक छात्र नेताओं से खुलकर की बात
पीएम मोदी ने अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से 10 मिनट तक खुलकर बातें की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पेपर लीक के कई प्रूफ को पीएम मोदी को सौंपा, सीबीआई से जांच के लिए अनुरोध किया। प्रतिनिधिमण्डल में झारपाठशाला के डायरेक्टर सह खोरठा के प्रसिद्ध शिक्षक रोहित सिंह, कैरियर फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रकाश पोद्दार,एग्जाम फाइटर के डायरेक्टर कुणाल प्रताप सिंह, सीजीएल अभ्यर्थी स्वेता प्रधान, बिनय मेहता (इचाक ) और मनीष कुमार राँची कुल छह शामिल थे।
JSSC CGL परीक्षा का CBI जांच का भरोसा
पीएम मोदी ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमण्डल को CBI जांच का भरोसा दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार या फिर हाइकोर्ट ही सेंट्रल को चिट्ठी लिखकर मांग कर सकती है। उन्होंने कहा कि JSSC CGL परीक्षा के कदाचार का यदि राज्य सरकार सीबीआई जांच की मांग नहीं करती है। तो आप हाइकोर्ट से सीबीआई से जांच की मांग को लेकर अनुरोध करे। केंद्र को चिट्ठी मिलते ही हम सीबीआई से जांच का तुरन्त निर्देश दे देंगे। यह जानकारी झारपाठशाला के डायरेक्टर सह खोरठा के प्रसिद्ध शिक्षक रोहित सिंह ने दी। वार्ता के दौरान हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल भी मौजूद थे।
बड़ी खबर : JSSC ने CGL परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण सूचना
Slide Up