JSSC झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा ( लेडी सुपर वाइजर) के 22516 आवेदन रद्द, कहीं आपका आवेदन ….
राँची : JSSC ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा ( लेडी सुपर वाइजर) के 22516 आवेदन को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है। जारी सूचना में कहा है कि झारखण्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिये ऑनलाईन आवेदन दिनांक- 25.10.2023 की मध्य रात्रि तक आंमत्रित किये गये थे। साथ ही समर्पित ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि दिनांक 31.10.2023 से दिनांक 02.11.2023 की मध्य रात्रि तक निर्धारित थी।
आवेदकों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यथास्थिति फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किये बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तथा इसके अभाव में सम्बन्धित आवेदक की अभ्यर्थिता आयोग द्वारा रद्द कर दी जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित आवेदक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
उक्त सूचना एवं सुविधा के बावजूद भी 21494 आवेदकों द्वारा आवेदन का प्रारम्भिक चरण पूर्ण करने के उपरान्त परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं किया गया तथा 971 आवेदकों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान करने के उपरान्त फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया। उक्त सभी आवेदकों से प्राप्त आवेदन रद्द किया जाता है जिनकी सूची (आवेदन संख्या) निम्नवत् हैः-
पूरे लिस्ट देखने के लिए नीचे क्लिक करें
बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक होनी वाली है कल, युवाओं और महिलाओं व शिक्षकों पर सरकार का होगा फोकस